संतकबीरनगर:-छः मोटरसाइकिल,अवैध कट्टा व नाजायज चाकू सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार


संतकबीरनगर (उ.प्र.) । पुलिस ने चोरी की छः मोटरसाइकिल, अवैध कट्टा व नाजायज चाकू के साथ दो शातिर अन्तर्जनपदीय बाईक चोरों गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है।


   पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीश भदौरिया के पर्यवेक्षण में 28 जून को एसओजी, स्वाट व थाना महुली की संयुक्त टीम द्वारा महुली क्षेत्रान्तर्गत तिनहरी पुलिया के पास से दो अभियुक्तों रुद्र मिश्रा व संतोष चौरसिया को चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद अवैध कट्टा 12 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की निशानदेही पर मुखलिसपुर के पास से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया । रूद्र मिश्रा पुत्र प्रमोद मिश्रा गोण्डा के वजीरगंज थाने के बाबा कुटी एवं संतोष चौरसिया पुत्र रामलखन चौरसिया कुशीनगर जिले के थाना अहिरौली बाजार के नवापार का निवासी है।   


उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना महुली पर मु0अ0सं0 184 / 2020 धारा 41 / 411 / 420 / 467 / 468 / 471 भादवि, मु0अ0सं0 185 / 2020 धारा 3 / 25 शस्त्र अधिनियम (बनाम रुद्र मिश्रा व मु0अ0सं0 186 / 20 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम ( बनाम संतोष मिश्रा ) पंजीकृत किया गया है ।


   बरामद मोटरसाइकिलों के बारे मे अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर मोटरसाइकिल भिन्न-भिन्न जगहों से चुराते हैं तथा मौका देख के बेच देते हैं। हम लोग इन सभी गाड़ियों को बेचने के उद्देश्य से जनपद अम्बेडकरनगर ले जाने की फिराक मे थे । 


गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी एसओजी अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक महुली प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट सुभाष मौर्य, वरिष्ठ उ.नि. महुली खुशमोहम्मद, हे.का. इन्द्रजीत यादव, अनिल यादव,का. ऋषिवेद तिवारी, देवनारायन, अमित कुमार, रमेश यादव, मुनीर अहमद, धनन्जय शर्मा, राजकुमार सिंह, का. चालक विनोद कुमार शामिल रहे।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
बस्ती: दिव्या मित्तल बस्ती की नई जिलाधिकारी,2013बैच की है आईएएस, लंदन में लाखो कीनौकरी छोड़कर भारत लौटकर आईएएस इक्जाम किया पास
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
महात्मा गांधी की पोती है अमेरिकी नागरिक, जीती है ग्लैमरस लाइफ,कांतिलाल गांधी की है पुत्री
Image