सैंपल न लेने पर डीएम ने सल्टौआ, परसरामपुर, गौर, बनकटी, बहादुरपुर एवं दुबौलिया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया


बस्ती 11 जून 2020 सू०वि०, कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए ओपीडी में आने वाले मरीजों का सैंपल न लिए जाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सल्टौआ, परसरामपुर, गौर, बनकटी, बहादुरपुर एवं दुबौलिया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है। इन अधिकारियों को भेजे गए पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रत्येक सीएचसी/ पीएससी पर प्रत्येक दिन कम से कम 15 सैंपल संदिग्ध मरीजों का लिया जाना है। 10 जून को उपरोक्त सीएचसी/ पीएससी पर एक भी सैंपल नहीं लिया गया।


          उन्होंने निर्देश दिया है कि 02 दिन के भीतर सीएमओ के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, स्पष्टीकरण प्राप्त न होने एवं संतोषजनक न होने की स्थिति में माह जून का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध कर दिया जायेगा ।