बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी द्वारा कोरोना संकट काल में घर-घर जाकर लोगों से उनका कुशल क्षेम पूंछने और पात्रों को यथोचित सहयोग का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। विधायक दयाराम चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के पिपराचन्द्रपति गांव में प्रधानमंत्री भी करते हुये कहा कि खेती किसानी के कार्य में भी शारीरिक दूरी का पालन करें। यदि कोई व्यक्ति, श्रमिक बाहर से आये तो उसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दे। दो गज की दूरी से ही इस महामारी से बचा जा सकता है।
विधायक दयाराम चौधरी ने ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों से सीधा संवाद बनाया, कहा कि इस कठिन समय में केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करा रही है। लोगों को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिये। ग्रामीणों में विकास पत्र, मास्क, सेनेटाइजर आदि के वितरण में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजन पाण्डेय, जगदम्बा चौधरी, के.पी. मिश्रा, इन्द्रेश मिश्रा, सुरेश, राजेश, सुनील यादव, सूरज, लालचंद चौधरी, उदयभान चौधरी, राघव पाण्डेय, राजू कुमार आदि ने योगदान दिया।