सामुदायिक संक्रमण की समय से पूर्व पहचान के लिए प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में रैण्डम सैम्पलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे:डीएम


बस्ती 23 जून 2020 सू०वि०, जनपद में कोरोना संक्रमण की बढती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में रैण्डम सैम्पलिंग कराये, जिससे सामुदायिक संक्रमण की समय से पूर्व पहचान की जा सकें। उन्होने कहा कि रैण्डम सैम्पल इस प्रकार कराया जाय कि सभी सम्भावित वर्नरेबल ग्रुप को इससें कवर किया जा सकें।


      उन्होने निर्देश दिया कि तीन प्रकार की सैम्पलिंग प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि रैण्डम सैम्पलिंग में आने वाले चिन्हित स्लम एरिया में से कम से कम 50 सैम्पल किये जाय, जिसमें गम्भीर बीमारी से ग्रस्त कम से कम 05 व्यक्ति, 10 वर्ष या कम उम्र के 05 बच्चें, 60 वर्ष अथवा उसके अधिक उम्र के 10 व्यक्ति, उस क्षेत्र में ऐसे 10 व्यक्ति जो बाहर से आये हो एवं उस क्षेत्र के 10 ऐसे व्यक्ति जो कभी बाहर न गये हों किन्तु उनको कोरोना संबंधी कोई लक्षण प्रतीत हो रहे हो की सैम्पलिंग कराये। 


       उन्होने कहा कि सीएचसी क्षेत्र के प्रत्येक ऐसे गाॅव जहाॅ कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये गये हो, वहाॅ से कम से कम 10 ऐसे व्यक्ति जो किसी कोरोना पाॅजिटिव के पड़ोसी हो तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ऐसे क्षेत्र जहाॅ कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाये गये हो जिनका कोई ट्रवेल हिस्ट्री अथवा कान्टेक्ट संज्ञान में न हो वहाॅ से 25 सैम्पल किए जाय। इसका रोस्टर संबंधित एमओआईसी द्वारा जारी किया जायेंगा।


    उन्होने कहा कि सैम्पलिंग कार्य को ससमय कराये जाने और पर्यवेक्षण हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीएल कन्नौजिया को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा डीपीएम राकेश पाण्डेय को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सह नोडल अधिकारी सैम्पलिंग की रिपोर्ट और डेटा संबंधित गूगल शीट पर नियमित रूप से अपडेट कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायेंगे। 


--------------


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
शहीद दिवस पर कवियों ने अपनी रचनाओं से शहीदों को दी श्रद्धांजलि,तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंज़ूर नहीं हमको – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image