पुरानी बस्ती पुलिस ने अवैध तरीके से पान मसाला की फैक्ट्री पर मारा छापा, फर्जी तरीके से चलायी जा रही थी फैक्ट्री


बस्ती, पुरानी बस्ती पुलिस ने अवैध तरीके से पान मसाला की फैक्ट्री का खुलासा किया है। वाराणसी की एक कंपनी के लाइसेंस पर अवैध तरीके से फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को पकड़ लिया है। सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जांच-पड़ताल के बाद बरामद पान मसाला को पुरानी बस्ती थाने के सुपुर्द कर दिया गया।


अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के चैनपुरवा ओवरब्रिज के पास अवैध रूप से कारोबार चल रहा था। यहां शिव कुमार कसौधन निवासी विशुनपुर चमनगंज थाना रुधौली अवैध तरीके से बनारसी आशिक बिटेल प्रोडक्ट के नाम से पान मसाला का काम करता था। विभागीय जांच में आशिक नाम का प्रोडक्ट का वाराणसी की एक कंपनी के नाम लाइसेंस मिला।


मौके पर पहुंची टीम ने फैक्ट्री से 419 पैकेट पान मसाला बरामद किया है। इसकी कीमत 25 हजार 140 रुपये बताई गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पान मसाला का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक थाना पुरानी बस्ती अवधेश राज सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


 


 


Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image