प्रवासीओ को रोजगार हेतु प्रशिक्षित करने के लिए कई योजनाएं, इच्छुक व्यक्ति करे आवेदन


बस्ती 06 जून 2020 सू०वि०, कोविड-19 वैष्विक महामारी के दृष्टिगत उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद में अन्य प्रदेशो से आये प्रवासी श्रमिको को शासन की मंशा के अनुरूप उनकी कार्यकुशलता के आधार पर प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदान किया जायेंगा। उन्होने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण योजनाओं में कारपेन्टर, नाई, हलवाई, लोहारी, सुनारी, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, मोची, कोहारी तथा दर्जी आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए टूलकिट निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने कहा कि प्रवासी श्रमिको को प्राथमिकता प्रदान की जायेंगी। ऋण के लिए आनलाईन आवेदन हेतु ई-पोर्टल साईट- pmegp e portal पर लागिन करते हुए आवेदन कर सकते है। 


              उन्होने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो जनपद के मूलरूप से निवासी है एवं प्रशिक्षण हेतु इच्छुक हो वे diupmsme.upsdc.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन की अन्तिम तिथि 12 जून 2020 है। आवेदन के लिए ग्राम प्रधान/सभासद द्वारा कार्य में संलग्न होने का प्रमाण पत्र, फोटो, आधार, वोटर आईडी या निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र एवं शपथ प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। 


------------------