प्रवासी कामगारों के गर्भवती महिलाओ, बच्चों को जुलाई माह से होगा पोषाहार:- डीएम बस्ती


बस्ती| जनपद में कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान अपने गाॅव वापस आये प्रवासी कामगारों के बच्चों एंव गर्भवती महिलाओं को जुलाई माह से पोषाहार का वितरण किया जायेंगा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसकी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि 06 माह से 03 वर्ष के कुल 1707 तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के 1271 लाभार्थी बच्चे है। इसके अलावा 862 गर्भवती/धात्री महिलाए है। 


उन्होने निर्देश दिया है कि बच्चों एवं महिलाओं को वीनिंग फूड, मीठा दलिया, नमकीन दलिया, लड्डू आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित सभी सीडीपीओ को उन्होने निर्देश दिया कि प्रभावी मानीटरिंग करते हुए सभी 2655 आगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषाहार का वितरण कराये। 


उन्होने निर्देश दिया कि जो पोषाहार प्राप्त हुआ है उसका तहसील के माध्यम से सत्यापन कराते हुए जून माह में सभी पूर्व के चिन्हित लाभार्थियों को डोर टू डोर वितरित कराये। वितरण के दौरान आगनबाड़ी कार्यकत्री एंव सहायिका अभिभावको को कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता के बारे में अवश्य बताए। मास्क लगाने से कोरोना वायरस का 40 प्रतिशत खतरा कम हो जाता है। 


उन्होने निर्देश दिया कि निगरानी समिति के माध्यम से 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को चिन्हित किया गया है। आगनबाड़ी कार्यकत्री इनमें कोरोना वायरस के साथ-साथ अन्य बीमारियों को चिन्हित करें। साथ ही ऐसे बच्चों की प्रभावी मानीटरिंग करे जिससे की उन्हें कोरोना वायरस न हो। साथ ही टाईफाइड, काली खाॅसी तथा स्वास रोग से प्रभावित बच्चों को अनिवार्य रूप से घर से न निकलने दें तथा इन पर सतर्क निगाह रखे।


सीडीओे ने निर्देश दिया कि आगनबाड़ी कार्यकत्री करेक्टिव सर्जरी के लिए दिव्यांग बच्चों का चिन्हाॅकन कराये। उन्होने ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक माह लाल से पीला, पीला से हरा श्रेणी में परिवर्तित होने वाले कुपोषित बच्चों के रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने किया। इसमें उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह एवं एनआरएलएम रामदुलार, डीपीआरओ विनय सिंह, डीएसओ रमन मिश्रा तथा सभी सीडीपीओ उपस्थित रहें।  


   


Popular posts
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
दिल्ली:- 12 साल के लड़के ने 18 साल की लड़की को किया गर्भवती, अस्पताल में बच्चे को जन्म देकर लड़की ने किया खुलासा
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि को पत्रकारिता दिवस के रूप में में मनाया गया
Image