ग़ाज़ियाबाद । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद से संबंधित कलाम युवा मंडल के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सनोवर खान द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शारिफ अहमद एवं युवा विकास मंडल के पदाधिकारी तालिब एवं ऐजाज के साथ मिलकर सड़क पर पेंटिंग बनाकर एवं नारे लिखकर जागरूक किया । इनके द्वारा लोनी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास की सड़क पर *वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ* के संदेश के साथ पेंटिंग बनाई गई जिसकी आने जाने वाले राहगीरों द्वारा भी भूरी भूरी प्रशंसा की गई। सनोवर खान ने बताया कि हम हर वर्ष पर्यावरण दिवस को बड़े जोश के साथ मनाते है खूब वृक्ष लागते है मगर कुछ ही दिनों पश्चात उनकी देख रेख भी नही करते जिस कारण वह पौधे सूख जाते है, हमें चाहिए कि भले ही हम एक पौधा लगाए मगर आने वाले दो साल अगर उसकी देख रेख अच्छे से कर लेंगे तो हमे वह अगले 50 वर्षो तक अपनी निःशुल्क सेवा प्रदान करेंगे ।