परिवर्तन चौक पर हुई हिंसा के मामले में काग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता शाहनवाज खान और आशीष अवस्थी गिरफ्तार,बोलोरो गाड़ी भी कब्जे में ली गई, देखे वीडियो

 



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कांग्रेस को दो नेताओं को अलग-अलग जगहों से उठाकर ले गई. पुलिस की इस कार्रवाई का शिकार कांग्रेस नेता शाहनवाज़ आलम और आशीष अवस्थी बने. शाहनवाज़ आलम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हैं जबकि आशीष अवस्थी यूपीसीसी के सोशल मीडिया का काम देखते हैं



पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के निकट गोल्फ लिंक अपार्टमेंट के सामने से शाहनवाज़ आलम को अचानक उठा लिया. इसी तरह आशीष अवस्थी को भी पुलिस थाने उठाकर ले गई. जब इस बात की सूचना यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को मिली तो वे अपने समर्थकों के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंच गए.



देखते ही देखते शहरभर से कांग्रेस कार्यकर्ता वहां जमा हो गए. अपने नेताओं को छुड़ाने के लिए कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान थाने पर भारी पुलिस बल बुला लिया गया. जब कांग्रेस नेताओं का हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर दिया. अब इस मामले को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.



कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मामला प्रवासी मजदूरों को उनके ठिकानों तक पहुंचाने वाले कांग्रेस के अभियान से जुड़ा है. क्योंकि उस दौरान यूपी सरकार ने कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों की सूची में 300 वाहनों को फर्जी करार दिया था. साथ ही राजधानी में यह चर्चा भी है कि यह मामला एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हुए धरना-प्रदर्शनों से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल, पुलिस इस मामले पर कुछ कहने से बच रही है.


Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image