परिवर्तन चौक पर हुई हिंसा के मामले में काग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता शाहनवाज खान और आशीष अवस्थी गिरफ्तार,बोलोरो गाड़ी भी कब्जे में ली गई, देखे वीडियो

 



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कांग्रेस को दो नेताओं को अलग-अलग जगहों से उठाकर ले गई. पुलिस की इस कार्रवाई का शिकार कांग्रेस नेता शाहनवाज़ आलम और आशीष अवस्थी बने. शाहनवाज़ आलम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हैं जबकि आशीष अवस्थी यूपीसीसी के सोशल मीडिया का काम देखते हैं



पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के निकट गोल्फ लिंक अपार्टमेंट के सामने से शाहनवाज़ आलम को अचानक उठा लिया. इसी तरह आशीष अवस्थी को भी पुलिस थाने उठाकर ले गई. जब इस बात की सूचना यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को मिली तो वे अपने समर्थकों के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंच गए.



देखते ही देखते शहरभर से कांग्रेस कार्यकर्ता वहां जमा हो गए. अपने नेताओं को छुड़ाने के लिए कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान थाने पर भारी पुलिस बल बुला लिया गया. जब कांग्रेस नेताओं का हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर दिया. अब इस मामले को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.



कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मामला प्रवासी मजदूरों को उनके ठिकानों तक पहुंचाने वाले कांग्रेस के अभियान से जुड़ा है. क्योंकि उस दौरान यूपी सरकार ने कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों की सूची में 300 वाहनों को फर्जी करार दिया था. साथ ही राजधानी में यह चर्चा भी है कि यह मामला एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हुए धरना-प्रदर्शनों से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल, पुलिस इस मामले पर कुछ कहने से बच रही है.