पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा, सरकार द्वारा डीज़ल पर टैक्स बढ़ाना जनता पर भारी


नयी दिल्ली । भारत की राजधानी दिल्ली में डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया है. ऐसा दिल्ली ही नहीं, देश में भी पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 जबकि डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. हालांकि बाकी महानगरों में डीजल अब भी पेट्रोल से थोड़ा सस्ता है.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भारत में रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. बीते 18 दिनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में ज्यादातर नरमी का ही रुख दिखा है, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. देश में पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है.


बीते महीने सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ा दी थी. इसमें तीन रु प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. कहा जा रहा है कि इससे सरकार को 39 हजार करोड़ रु का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा.


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image