पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा, सरकार द्वारा डीज़ल पर टैक्स बढ़ाना जनता पर भारी


नयी दिल्ली । भारत की राजधानी दिल्ली में डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया है. ऐसा दिल्ली ही नहीं, देश में भी पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 जबकि डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. हालांकि बाकी महानगरों में डीजल अब भी पेट्रोल से थोड़ा सस्ता है.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भारत में रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. बीते 18 दिनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में ज्यादातर नरमी का ही रुख दिखा है, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. देश में पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है.


बीते महीने सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ा दी थी. इसमें तीन रु प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. कहा जा रहा है कि इससे सरकार को 39 हजार करोड़ रु का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा.