पाँच हजार का इनामी वांछित गैंगेस्टर गिरफ्तार, कई मामलों में वांछित था अभियुक्त


 


बस्ती 16 जून पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी हर्रैया श्री शिव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक हर्रैया श्री मृत्युंजय पाठक मय हमराह व श्री राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट मय टीम द्वारा थाना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0 354/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को दिनांक 16.06.2020 को पुराने बस स्टैण्ड थाना हर्रैया जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया । 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 


1.विकास सिंह पुत्र जोगेंद्र बहादुर सिंह उर्फ लल्लन सिंह सा0 खिरिया मझगवां थाना वजीरगंज, गोण्डा हा.मु. मुनियावां खुर्द थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती ।


*अपराधिक घटनाओं का संक्षिप्त विवरण*- 


 उक्त अभियुक्त का एक आपराधिक संगठित गैंग है! यह अपने साथियों को साथ लेकर आपराधिक बल प्रयोग कर गंभीर चोट पहुचाने, गाली-गुप्ता देने तथा जान से मारने की धमकी देने तथा अभियुक्त समाजविरोधी क्रिया-कलाप निवारण जैसे अपराध करने का अभ्यस्थ अपराधी है, इसका समाज में इतना आतंक व्याप्त है कि इसके क्रिया कलाप के विरुद्ध समाज का कोई भी व्यक्ति गवाही देने या पुलिस को सूचना देने का साहस नही करता है। यह अभियुक्त अपने साथियों के साथ शारीरिक क्षति पहुंचाने, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिए भारतीय दण्ड विधान के अध्याय 16, 17 व 22 में वर्णित अपराधों का अभ्यस्थ अपराधी है। इसके अपराधिक कृत्यो के कारण अभियुक्त एवं अभियुक्त के गैंग के सदस्यों के विरूद्ध थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 354/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। तभी से उक्त मुकदमें में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पाँच हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसके क्रम में स्वाट टीम व थाना हर्रैया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी।  


*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*-


1.मु0अ0सं0 528/17 धारा 147,323,506,308,452 भादवि0 थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।


2. मु0अ0सं0 52/19 धारा 147,148,323,325,308,504,506 भादवि0 थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती।


3. मु0अ0सं0 354/19 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना हर्रैया, जनपद बस्ती।


4-मु.अ.सं. 107/15 धारा-323, 504, 506 भादवि0 थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती।


*गिरफ्तार करने वाली टीम*- 


1.प्रभारी निरीक्षक हरैया श्री मृत्युंजय पाठक ।


2.श्री राजकुमार पाण्डेय, प्रभारी स्वाट टीम जनपद बस्ती


3.हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 मनोज राय, का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द्र, का0 अभिषेक तिवारी,का.रमेश गुप्ता, का0 रविशंकर शाह , का0 देवेन्द्र निषाद स्वाट टीम जनपद बस्ती व का0 संदीप विश्वकर्मा, का0 सत्यम यादव थाना हर्रैया, जनपद बस्ती।


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
बस्ती :- राजा मैदान कोरोना जांच कैंप,मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा पांच स्वास्थ्य कर्मियों ने स्थानीय लोगों की जांच की
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image