पाक अखबार ने योगी के काम की तारीफ की, कहा कि वहाँ आबादी हमसे ज्यादा पर कोरोना मामले हमसे कम, उन्होंने बेहतर काम किया


लखनऊ. पाक केअंग्रेजी अखबार ‘द डॉन’के संपादक फहद हुसैन ने कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उठाए गए कदमों की तारीफ की है।उन्होंने ट्विटर परयोगी और पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के कामों की तुलना की है, जहांयोगी के कामकोइमरान सरकार से बेहतर बताया।


यूपी ने कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया, हम नहीं कर सके: फहद


फहद हुसैन ने एक ग्राफ को ट्वीट करते हुए लिखा है- सावधानी से इस ग्राफ को देखें। पाकिस्तान का प्रति किलोमीटर जनसंख्या घनत्व यूपी से कम और प्रतिव्यक्ति आयज्यादा है। यूपी ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया, जबकि हम (पाकिस्तान) नहीं कर सके। लिहाजा, मृत्यु दर में अंतर साफ देखा जा सकता है।



फहद ने महाराष्ट्र से भी तुलना भी की है। बतायाकि यूपी में मृत्यु दर जहां पाकिस्तान से कम है, वहीं महाराष्ट्र में ज्यादा, जबकि वहां युवा आबादी और प्रतिव्यक्ति आय ज्यादा है। हमें यह जानना चाहिए कि उत्तर प्रदेश ने क्या सही फैसले किए और महाराष्ट्र ने क्या गलतियां कीं?पाकिस्तान की आबादी जहां 208 मिलियन (20.80 करोड़) है, वहीं, यूपी की आबादी 225 मिलियन (22.50 करोड़) है,लेकिन पाकिस्तान के मुकाबले यहां मौतों की दर काफी कम है


 


यूपी में 10,536 तो पाकिस्तान में 98,943 संक्रमित


यूपी व पाकिस्तान की आबादी में ज्यादा अंतर नहीं है।लेकिन कोरोना के ग्राफ में भारी फर्कहै। उत्तर प्रदेश में 10,536 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, पाकिस्तान में 98,943 लोग इस महामारी की जद में आ चुके हैं।पाकिस्तान में 2002 की संक्रमण से जान जा चुकी है जबकि यूपी में अब तक कुल 275 लोगों की मौतें हुईं है।


 


 


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image