नोडल अधिकारी डाॅ राजशेखर ने कोविद अस्पतालों की स्थिति जांची, कमियों को दूर करने की चेतावनी दी,श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल भी जांच की


बस्ती : नोडल अफसर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा. राजशेखर भ्रमण के चौथे दिन गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पहुंच गए। यहां कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर संबंधित को चेताया।                


                         नोडल अधिकारी ने कंट्रोल रूम में जाकर मरीजों से संबंधित जानकारी ली। पूछा जो फोन से सूचनाएं आती हैं बाद में उसका फीड बैक लिया जाता है या नहीं। इस पर कर्मियों ने चुप्पी साध ली। नोडल अफसर ने कंट्रोल रूम के प्रभारी डा. रुपेश हलदार को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके बाद एंबुलेंस कंट्रोल रूम में पहुंचे। पूछताछ में बताया गया कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एक घंटे तो दूर एक दिन के भीतर भी अस्पताल में शिफ्ट नहीं कराया जा सका है। इस पर नाराजगी जताई। कहा कि एक घंटे के भीतर मरीजों को अस्पताल में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। इसको लेकर किसी प्रकार की ढिलाई क्षम्य नहीं होगी। एंबुलेंस प्रभारी डा.राकेश मणि त्रिपाठी को चेताया। नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल में स्थापित पब्लिक एड्रेस सिस्टम को देखा। 


 बुधवार को प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा.ओपी सिंह को सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए थे। इस दौरान सीएमओ डा. जेपी त्रिपाठी, एसीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, वरिष्ठ चिकित्सक जिला अस्पताल डा. एसएस कन्नौजिया, डा. अजीत कुमार कुशवाहा मौजूद रहे। नोडल अधिकारी यहां से आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत अस्पताल नवयुग हास्पिटल पहुंचे। ओपीडी, इलाज व बीमारी से बचाव के लिए किए गए प्रबंध की जानकारी ली। श्रीकृष्णा मिशन अस्पताल बरगदवा भी गए। कोरोना वायरस के मद्देनजर अस्पताल में किए गए व्यवस्था को परखा। शाम को अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना की नवीनतम स्थिति जांची।