नेहरू युवा केंद द्वारा सराहनीय कार्य, महामारी से लड़ने के लिए लोगों को कर रहे है जागरूक


गाजियाबाद 4 जून कोरोना महामारी के कारण देश में हुए लाकडाउन में जहाँ सरकारी स्तर पर काम किये गए थे, वहीं स्वयं सेवी संस्थायें भी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहीं थी उनमें नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के युवा स्वयं सेवक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे, युवाओं को समय समय पर निर्देशित करने का कार्य नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के जिला युवा समन्वयक श्री शिवदेव शर्मा और लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा कर रहे थे ।


ऐसे युवाओं की पहचान एक समाज सेवी के रूप में हो इसके लिए जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं के काम की जानकारी हम श्रंखलाबध्द रूप से प्रकाशित कर रहे हैं.



*श्री अंकित त्यागी-* जिनकी आयु 28 वर्ष और शैक्षिक योग्यता इण्टर पास है तथा ये नेहरू युवा मंडल ,घुकना में सचिव के पद के रूप में युवाओं के बीच काम कर रहे हैं ये नेहरू युवा केन्द्र से वर्ष 2016 में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक के रूप में जुड़े तथा अपने गाँव में युवा मंडल का गठन भी किया. इनके द्वारा 80 लोगों को राशन उपलब्ध कराने के साथ ही मजबूर लोगों को भोजन वितरण भी कराया गया. इसके अलावा आरोग्य सेतू एप तथा दीक्षा एप डाउनलोड कराने में भी अपना योगदान कोरोना योध्दा के रूप में दिया.



*श्री सनोवर खान-* इनकी आयु 18 वर्ष है और शैक्षिक योग्यता इण्टर पास है ये कलाम युवा मंडल, अशोक विहार लोनी में अध्यक्ष है तथा ये नेहरू युवा केन्द्र से 2019 में जुड़े इन्होंने अपने कार्य एवं व्यवहार से अपनी अलग पहचान बनायी है सनोवर ने कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में अभी तक 103 लोगों को आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड कराये तथा 54 दीक्षा एप पर युवाओ का पंजीकरण कराकर उनको कोरोना से जुड़ी मूलभूत जानकारियों का प्रशिक्षण भी कराया। इनके द्वारा सोशल मीडिया पोस्टर एवं वीडियो के माध्यम से जन जागरूकता अभियान में बढ चढ कर हिस्सा लिया गया। इनके पोस्टर और वीडियो राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहे गयें तथा एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति जनजागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है जिसमें अभी तक उतर प्रदेश के अलावा, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात, दिल्ली प्रदेश के 500 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया है इनके द्वारा घर के आस पास रहने वाले लोगो से निरंतर बात चीत कर उनको मानसिक दबाव से मुक्ति दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं.। जन समुदाय के साथ ही पशु पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रतिदिन प्रबंध किया जाता है तथा आस पड़ोस के बुजुर्गों की देखभाल भी कर रहे हैं ।



*कु0 योगिता राणा* प्रगति महिला मंडल, बाग़ राणप- सचिव 19 वर्ष की आयु तथा शैक्षिक योग्यता इण्टर ये नेहरू युवा केन्द्र से 2018 में सिलाई कटाई प्रशिक्षण केन्द्र पर एक प्रशिक्षणार्थी के रूप में जुडी उत्कृष्ट प्रशिक्षण के कारण इनको नेहरू युवा केन्द्र व्दारा सिलाई कटाई प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षिका की जिम्मेदारी दी इन्होंने न केवल बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण दिया वरन कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में निजी खर्च से 300 मास्क बनाकर गरीब लोगों में वितरित किये । तथा प्रशिक्षण केन्द्र की अन्य लडकियों को भी मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया इनके द्वारा 50 आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड कराये तथा 25 दीक्षा एप्प पर रेजिस्ट्रेशन कराये पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध किया एवं बुजुर्गों से बातचीत कर उनका ख्याल रखा ऑनलाइन शिक्षा से वंचित बच्चों को घर पर ही सुरक्षित दूरी का पालन करते हुए पढ़ाया.



*विकास* की आयु 20 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता- इण्टर है ये नेहरू युवा मण्डल, सारा ब्लाक भोजपुर में अध्यक्ष तथा नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक के रूप में काम कर रहे हैं ये नेहरू युवा केन्द्र से 2018 में जुड़े और सामाजिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं. इनके द्वारा कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में 751 युवाओं को दीक्षा एप डाउनलोड व प्रशिक्षण कराया । तथा 1566 लोगों को आरोग्य सेतु डाउन लोड कराए गए गोविंदपुरी में एवं सारा गाँव में 52 दुकानों के आगे 260 सर्कल 2 मीटर की दूरियों के अंतराल पर सोशल डिस्टेंस हेतु बनाए गए।.ग्राम प्रधान सारा के सहयोग से 152 गरीब मजदूरों को राशन व भोजन वितरण कराया । ब्लॉक स्तर पर 2 वाट्सअप व ग्राम स्तर पर 10 वाट्सअप ग्रुप बनाकर कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता की तथा ग्राम प्रधान के माध्यम से 533 मास्क क़ा वितरण किया व कोरोना से संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो बनाकर वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से भेजा गया । तथा ग्राम प्रधान के माध्यम से सारा गाँव में 254 बोतल दिया गया 


सारा गांव सैनेटाइजर कराया गया ।


 नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि कोरोना योध्दा के रूप में काम करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जायेगा जिससे कि जनपद के अन्य युवा भी प्रोत्साहित होकर समाज के लिए अपना योगदान करने के लिए आगे आयें.