बस्ती 06 जून 2020 सू०वि०, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सबको बिजली, पर्याप्त बिजली, निर्वाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र कलवारी का लोकार्पण वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से किया। उल्लेखनीय है कि इसका निर्माण रिकार्ड एक वर्ष के भीतर पूरा किया गया है। इस पर रू0 26.34 करोड़ की लागत आयी है।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उप केन्द्र के निर्माण से महादेवा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तथा उपलब्धता में गुणात्मक सुधार होगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र में स्थापित लधु एवं कुटिर उद्योगों, नलकूप उपभोगताओं की लो बोल्टेज की समस्या समाप्त होगी। इस उपकेन्द्र के बन जाने से महादेवा क्षेत्र के कलवारी, दुबौलिया, नगर बाजार तथा कप्तानगंज के लगभग 32 हजार ग्रामीण घरेलू उपभोगताओं एवं लधु एवं कुटिर उद्योगों को लाभ होगा।
लोकार्पण के दौरान एनआईसी बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक महादेवा रवि सोनकर, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, मुख्य अभियन्ता एके सिंह, अधीक्षण अभियन्ता वेदप्रकाश, अधिशासी अभियन्ता ट्रांसमिषन अरविन्द कुमार उपस्थित रहे।
------------