मण्डलीय खरीफ गोष्ठी वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न, शासन को जानकारी प्रेषित


बस्ती 18 जून 2020 सू०वि०, मण्डलीय खरीफ गोष्ठी वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। मण्डल में खरीफ अभियान की तैयार की जानकारी मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने शासन को उपलब्ध कराया। उन्होने कहा कि काला नमक चावल को प्रमोट करने के लिए मण्डल में अलग से तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया जाय। मार्केटिंग कम्पनी से किसानों को जोड़ा जाय ताकि उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सकें। 


          उन्होने कहा कि मण्डल में अनाज भण्डारण के लिए गोदाम की कमी है। सिद्धार्थ नगर में रेक प्वाइंट न होने के कारण खाद, बीज की आपूर्ति में दिक्कत आती है। उन्होने बताया कि सरयू नहर प्रणाली को पूरा करने के लिए किसानों से वार्ता कर तेजी से भूमि का बैनामा कराया जा रहा है। खरीफ अभियान की मण्डल में तैयारी पूरी है। 


         जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में कृषि निवेश की कोई कमी नही है। डेचा की फसल अच्छी है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम देने में कम्पनी यूनिवर्सल सेम्पों बिलम्ब करती हैं। इसके द्वारा अभी तक 11700 में से केवल 1667 किसानों को क्लेम क्लियर किया गया है। कम्पनी की कार्य प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। 


          प्रगतिशील किसान राममूर्ति मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में वर्षा होने के कारण लौकी, करेला, अमरूद की फसल खराब हो रही है। यहाॅ पर प्रवासी कामगारों का स्किल विकास करके उन्हें प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। 


        वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के दौरान लखनऊ में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, प्रमुख सचिव कृषि डाॅ0 देवेश चतुर्वेदी, कृषि निदेशक शोराज सिंह, मत्स्य निदेशक एके श्रीवास्तव, डाॅ0 विष्णु प्रताप सिंह, डाॅ0 राम शबद जैसवारा, बस्ती से सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी, डाॅ0 रामबचनराम, संजेश श्रीवास्तव, वैज्ञानिक आरवी सिंह, डाॅ0 अतुल सिंह, डाॅ0 जय भगवान, आरएफसी श्रीप्रकाश मिश्रा, उप निदेशक मत्स्य जीसी यादव एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। 


-------------