बस्ती 02 जून 2020 सू०वि०, मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने निर्देश दिया है कि डाक्टर एवं पैरा मेडिकल टीम जो 08 घण्टे के लिए तैनात किए गये है, पूरे समय पीपीई किट, मास्क एवं फेस कबर के साथ मरीजों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे। उन्होने आज कोरोना वायरस के मरीजो के ईलाज के लिए स्थापित एल-1 हास्पिटल, जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली तथा सीएचसी मुण्डेरवा का निरीक्षण किया। मरीजो से बातचीत में उन्होने पाया कि मरीजो की प्रतिदिन बुखार, आक्सीजन लेवल एवं अन्य प्रकार की जाॅचे नियमित नही हो रही है। इस संबंध में शासन को भी शिकायत प्राप्त हुयी थी।
12.00 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय पहुॅचने पर मण्डलायुक्त ने पाया कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो को भोजन का पैकेट सर्व किया जा रहा था। एक फोल्डिंग चारपाई पर पैकेट रखकर कमरे में ले जाया जा रहा था परन्तु एक मरीज ने बताया कि यह केवल आज की व्यवस्था है प्रायः लाईन लगवाकर खाना सबको दिया जाता है, जिससे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही होता है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन भोजन मरीजो के कमरे में सर्व किया जाय।
उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक मरीज की सुबह-शाम बुखार, आक्सीजन एंव अन्य जाॅचे की जायेंगी। डियूटी पर तैनात डाक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ 08 घण्टे की डियूटी में मरीजो के साथ रहेंगा। उनकी मानसिक एंव शारीरिक समस्याओं का निदान करेंगा। यहाॅ पर एक रजिस्टर मेन्टेन किया जायेंगा जिसमें यह दर्ज होगा कि डाक्टर कितने बजे अन्दर गये और कितने बजे बाहर निकले।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि वे शासन द्वारा निर्धारित कोरोना मरीजो के ईलाज का प्रोटोकाल डाक्टरों के द्वारा पालन कराये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। मंडलायुक्त ने कमरों, बरामदा एंव दीवार के सेनेटाईजेशन, फर्स पर पोछा, वायलेट की सफाई, चादरों का बदलना, मरीजो के पास से निकले कूडे-कचरे का निस्तारण के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया।
उन्होने निर्देश दिया कि स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने पर भी व्यक्ति के सभी सामान घड़ी, बैग, बेल्ट, जूता, कपड़ा को भी अच्छी तरह सेनेटाईज कराये।
जिलाधिकारी आषुतोष निरंजन ने निर्देश दिया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी सभी मरीज का मोबाईल नम्बर लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनायेगे। ईलाज के दौरान जो भी जानकारी देनी होगी वह इस ब्हाट्सएप ग्रुप पर दी जायेंगी।
सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी ने बताया कि यहाॅ पर कुल 103 कोरोना पाॅजिटिव मरीज भर्ती है। कमरे के अन्दर हाईपोक्लोराईड का छिड़काव तथा ब्लीचिंग पाउडर से पोछा लगवाकर सेनेटाईज किया जाता है।
मुण्डेरवा में कोरोना के कुल 19 मरीज भर्ती है। मण्डलायुक्त ने सभी से बातचीत करके उनका हौसला बढाया। मरीजो ने बताया कि यहाॅ पर उन्होने किसी प्रकार की कोई समस्या नही है। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी रूधौली नीरज प्रसाद पटेल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीके वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी मुण्डेरवा डाॅ0 धर्मेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे।
------------