लखनऊ :- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर सड़क एवं कामकाजी बच्चो ने जाना योग का महत्व


लखनऊ :- एचसीएल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट उदय परियोजना के अंतर्गत चेतना संस्था लखनऊ के आठ स्लम एरिया विनायक पुरम , लवकुश नगर, अमीनाबाद , चारबाग ,डालीगंज , श्रम बिहार नगर ,पुरानिया व मडियांव में रहने वाले सड़क एव कामकाजी बच्चों की शिक्षा वा इनके उत्थान के लिए काम करती है। जैसा की हम सब जानते है २१ जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।



आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर चेतना संस्था ने बच्चो को जीवन में योग के महत्त्व के बारे में बताया। संस्था के कार्यकर्ताओ ने अपने अपने पॉइंट पर बच्चो के साथ सामाजिक दुरी बनाकर उनको योगा कराया और योग के महत्त्व को समझाया की जीवन में योग का क्या महत्त्व है अगर हम प्रतिदिन योगा करते है तो हमारा शरीर ठीक रहता है बुध्दि का विकास होता है इस लिए बच्चो हमको प्रतिदिन योगा जरूर करना चाहिए क्योकि इससे हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। इस कार्यक्रम में लखनऊ के आठ स्लम एरिया विनायक पुरम , लवकुश नगर, अमीनाबाद , चारबाग ,डालीगंज , श्रम बिहार नगर ,पुरानिया व मडियांव में रहने वाले लगभग 220 बच्चों ने प्रतिभाग किया और योग के महत्त्व को समझा।



राजेंद्र कुमार समन्वयक चेतना संस्था ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते है की इस समय कोरोना सारे विश्व में एक महामारी का रूप ले चूका है। हम देख रहे है की भारत में भी लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है किन्तु इसके साथ ही साथ भारत में एक अच्छी बात ये है कि हमारे देश में कोरोना से ठीक होने बाले व्यक्तियों की संख्या भी बहुत जयदा है दूसरे देशो की अपेक्षा भारत में मृत्यु दर कम है और इसका सबसे बड़ा कारण है की भारत वाशियो की रोगो से लड़ने की शक्ति मजबूत है और ये मजबूती आती है योग से इस लिए हमको प्रतिदिन एक घंटे योगा जरूर करना चाहिए बच्चो आप करोगे योग रहोगे निरोग।



Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
शहीद दिवस पर कवियों ने अपनी रचनाओं से शहीदों को दी श्रद्धांजलि,तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंज़ूर नहीं हमको – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image