लांच हुआ टिकटॉक जैसा भारतीय एप, 72 घंटे में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउन लोडकिया


भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच लोग चीनी उत्‍पाद और ऐप का बायकॉट करने लगे हैं. इसी कड़ी में चीन के लोकप्रिय ऐप टिकटॉक (TikTok) को टक्कर देने के लिए एक और नया ऐप ‘चिंगारी’ (Chingari) लॉन्च हुआ है. गूगल प्ले स्टोर पर 72 घंटे के भीतर ही 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. यह यूजर के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.


क्या खास है इस ऐप में 


चिंगारी वीडियो शेयरिंग एप्लिकेशन है, जो यूजर को वीडियो को अपलोड और डाउनलोड करने की सुविधा देता है. इसके साथ इसमें फ्रेंड्स के साथ चैट की सुविधा भी दी गई है.


यूजर्स नए लोगों के साथ इंटरैक्ट करने के अलावा कंटेंट भी शेयर कर सकते हैं. इसमें वाट्सऐप स्टेटस, वीडियोज, ऑडियो क्लिप्स, जिफ स्टिकर्स और फोटोज के साथ नई क्रिएटिविटी को आजमा सकते हैं.


यह ऐप अंग्रेजी के अलावा, 9 भारतीय भाषाओं जैसे कि हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगू को सपोर्ट करता है.


आपको बता दें कि इस ऐप को बेंगलुरु बेस्ड डेवलपर्स बिस्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने डेवलप किया है. लॉन्च के साथ ही यह ऐप यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है और गूगल प्ले स्टोर पर ट्रेंड कर रहा है. 72 घंटों में ही इसे 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. फिलहाल इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.6 है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.  


https://play.google.com/store/apps/details?id=io.chingari.app&hl=en_IN