लाकडाउन की अवधि में स्वास्थ्य योजनाओं के पिछड़ने पर डीएम का असंतोष,कहा प्रभारी चिकित्साधिकारी समीक्षा कर तेजी लाए


बस्ती 11 जून 2020 सू०वि०,  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की अवधि में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के पिछड़ने पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होने कहा है कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने स्तर पर योजनाओं की समीक्षा करें तथा उसमें तेजी लाने के लिए कार्यवाही करें। वे कलेक्टेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण तमाम स्वास्थ्य कर्मचारियों की विभिन्न स्थानों पर डियूटी लगायी गयी थी। सीएमओं इसका पुनः आकलन कर लें तथा आवश्यकतानुसार कर्मचारियों को रोककर शेष को मूल तैनाती पर वापस करें। 


               उल्लेखनीय है कि प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने अपने वीपीएम, डाटा इंट्री आपरेटर को अनयंत्र डियूटी पर लगाये जाने तथा आशाओं को कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम में लगे रहने के कारण योजनाओं में पिछड़ने का कारण बताया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि फील्ड में तैनात प्रत्येक कर्मचारी का साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करें तथा बुद्धवार को समीक्षा कर योजनाओं में तेजी लाये। 


            जिलाधिकारी ने समिति की बैठक में कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव के लिए प्राप्त धनराशि को इस शर्त के साथ अनुमोदित किया कि यह धन शासनादेश के अनुसार निर्धारित मद में व्यय किया जायेंगा। इसके अन्तर्गत डायग्नोस्टिक संसाधन पीपीई किट एवं मास्क, सेनेटाईजर, वाहन एवं फ्यूल्ल आउटसोर्सिंग से सफाई कर्मचारी, फ्लायर प्रचार-प्रसार के लिए पम्पलेट आदि मदों में व्यय किया जायेंगा। 


             उन्होने निर्देश दिया कि शासन द्वारा आशा के लिए प्रत्येक माह एक हजार तथा आशासंगनी के लिए प्रति माह पाॅच सौ रूपया की धनराशि तत्काल भुगतान करें। उन्होने शहरी क्षेत्र के लिए चयनियत 23 नई आशाओं की नियुक्ति को भी अनुमोदन दिया है।


          निमार्ण कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि सभी 78 वेलनेस सेण्टर का निमार्ण कार्य एक सप्ताह में शुरू कराये। 18 सीएचसी, पीएचसी के मरम्मत का आगंणन के एक सप्ताह में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसी के साथ रूधौली, कप्तानगंज, हर्रैया तथा भानपुर में लेबर रूप में जीर्णोधार का कार्य शीध्र शुरू करने का निर्देश दिया। आरईडी के सहायक अभियन्ता अनुवारूल हक ने बताया कि 47 वेलनेस सेण्टर का काम शुरू हो गया है। 


            सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने निर्देश दिया कि कायाकल्प एसेसमेन्ट के तहत सभी 04 सीएचसी का टीम द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट दिया जाय तथा इसमें पायी गयी कमियों को दूर किया जाय। बैठक में सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, डाॅ0 जीएम शुक्ला, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डाॅ0 बृजभूषण मौर्या, सावित्री देवी, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। 


----------