कुदरहा के एमओआईसी डॉ. फैज वारिस की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल हुआ सील


बस्तीः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के एमओआईसी डॉ. फैज वारिस की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 13 जून को सीएचसी स्टॉफ के साथ एमओआईसी ने भी कोरोना की जांच कराई थी। अस्पताल को एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया ने सील करवा दिया है। स्टॉफ को क्वारंटीन कराकर उनकी जांच कराई जा रही है। डाक्टर की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद इलाके मे दहशत का माहौल है। आसपास की दुकानें बंद हो गयी हैं। स्वास्थ्य महकमे की ओर से डाक्टर की कान्ट्रैक्ट ट्रेस की जायेगी जिससे उनके संपर्क में आये लोगों को कोरेनटीन किया जा सके।


हैरत की बात ये है कि सीएचसी कुदरहा के डाक्टर की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने पर अस्पताल को तत्काल सील करा दिया और कोविड प्रोटाकाल को फॉलो किया जा रहा है। दहशत में आसपास की दुकाने बंद हो गयी। डाक्टर के संपर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पड़ी जनपद संतकबीरनगर के भुजैनी में संचालित स्पर्श हॉस्पिटल में एनेस्थेशिया के डाक्टर कोरोना पाजिटिव पाये गये तो जिला प्रशासन ने पूरा अस्ताल सील कर दिया। सीएचसी भानपुर के बरामदे मे हुई मौत के बाद अस्पताल को सील कर दिया। लेकिन श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल में हुई महिला की मौत के मामले में प्रशासन इतना उदार क्यों बना है, जबकि इलाज के दौरान महिला से मिलने कई लोग अस्पताल गये थे। जबकि उसके दो बेटों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। प्रशासन द्वारा अपनाये जा रहे इस दोहरे मापदण्ड की जनमानस में चर्चा है।


Popular posts
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image