कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में मृतक 10 लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की जांच हेतु डीएम ने टीम गठित की, 24 घंटे में रिपोर्ट देंगी


बस्ती 17 जून 2020 सू०वि०, कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में मृतक 10 लोगों तथा उनके सम्पर्क में आये लोगों के संबंध में कृत कार्यवाही की जाॅच के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का गठन किया है। यह टीम 24 घण्टे के अन्दर अपने रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। 


        पुलिस लाईन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से मृतक व्यक्ति की ट्रेवेल हिस्ट्री पता की जायेंगी। यदि उसकी कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नही है तो उसके घर में बाहर से आये हुए व्यक्ति की जानकारी ली जायेंगी। इसके अलावा यह पता किया जायेंगा कि कही मृतक किसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित तो नही था। ऐसे व्यक्ति की पूरी केस हिस्ट्री देनी होगी। 



          उन्होने कहा कि मृतक व्यक्ति के सम्पर्क में आये हाईरिस्क एंव लो रिस्क व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली जायेंगी। जाॅच टीम यह भी रिपोर्ट देगी कि ऐसे लोगों का सैम्पल लिया गया अथवा नही तथा उन्हें होम कोरेन्टाईन किया गया था या नही। इसके अलावा जाॅच टीम यह भी रिपोर्ट देंगी कि मरीज को बचाने के लिए और क्या उपाय किए जा सकते थे। 


         जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जाॅच का आशय यह बिल्कुल नही है कि दोषी पाये गये कर्मचारी के विरूद्ध कोई कार्यवाही किया जाना है। इसका उद्देश्य कमियों का पता लगाना है ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो और लोगों की जान बचायी जा सके।



          मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि जिले में कोरोना पाॅजिटिव 12 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है, जिसमें से 02 लोगों की मृत्यु कानपुर एवं मऊ में हुयी है। उन्होने बताया कि जाॅच टीम में यूनिसेफ और डब्लूएचओ के प्रतिनिधि भी शामिल किए गये है। तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि जाॅच टीम के क्षेत्र में जाने पर कानून गो ,लेखपाल एंव पुलिस कर्मी साथ में भेजे जाय। बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, सीएमओ जेपी त्रिपाठी, डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, सीओ सदर गिरीश सिंह, तहसीलदारगण तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। 


------------