कोरोना काल में जल जनित बीमारियां ज्यादा होती हैं, जरूरी है कि मच्छरों को न पनपने दें सावधानी ही बचाव है-खण्ड शिक्षा अधिकारी


ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबौलिया के परिसर में आने वालों का थर्मल स्कैनिंग की गई एवं कोरोना के साथ-साथ जल जनित बीमारियां जैसे डेंगूमलेरिया चिकुनगुनिया आदि के बारे में जागरूक किया गया।



खंड शिक्षा अधिकारी रामकुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में जल जनित बीमारियां ज्यादा होती हैं, जरूरी है कि मच्छरों को न पनपने दें, पानी कहीं ना रुकने दें, घर के आस-पास साफ सफाई रखें, पीने वाले पानी को ढक कर रखें,घुटने से नीचे नारियल के तेल का प्रयोग करें जिससे जल जनित बीमारियों से बचा हो सके।आरोग्य सेतु ऐप और आयुष कवच एप के लिए लोगों को जागरूक किया गया।



 इससे पूर्व जिला स्काउट मास्टर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट की अगुवाई में,पूर्व माध्यमिक रमवापुर राजा के परिसर में सैनिटाइजर,मास्क प्रयोग से लाभ के बारे में बताया गया एवं मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया रोगों के बारे में जागरूक किया गया, मौके पर मौजूद लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। घनश्याम पांडेय,अनिल सिंह पुष्पेंद्र दिनेश, अजीत प्रताप मौर्य, मस्तराम यादव, रंजन सिंह, दिनेश सिंह,रिंकू कुमार आदि की सहभागिता रही ।