कैबिनेट मीटिंग में मोदी ने लिए कई अहम फैसले, किसानो को होगा बहुत बड़ा फायदा


नई दिल्ली: पीएम मोदी के नेतृत्व में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम ने किसानों के लिए कई महत्‍वपूर्ण और ऐतिहासिक फैसले लिए. प्रधानमंत्री का कहना है कि केंद्र सरकार के यह फैसले किसानों की मदद करने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में भी बदलाव लाने में काफी मददगार साबित होंगे.


पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा- 'आज की कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय किए गए. फसलों की खरीद-बिक्री को लेकर सभी बंदिशों को हटा दिया गया है, जिससे किसानों की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई है. अब अन्नदाता देश में कहीं भी अपनी उपज को बेचने के लिए स्वतंत्र होगा.'


केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में आज आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने और किसानों की आय बढ़ाना है. इसके अलावा कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020 को भी मंजूरी मिल गई है. इसके तहत किसानों को अपनी सुविधा के हिसाब से कृषि उत्पाद खरीदने और बेचने की आजादी होगी. 


इसके अलावा किसानों को फसल का उचित रेट दिलाने के लिए कैबिनेट ने ‘मूल्य आश्वासन पर किसान (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश, 2020’ को स्वीकृति दे दी है. जिसके तहत किसानों की आय में भी सुधार होगा.


आपको बता दें कि किसान सरकार से बीते काफी सालों से खरीद-बिक्री में लगी बंदिशों को हटाने की मांग करते आए हैं. ऐसे में आज कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी ने किसानों की मांग को स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद अब किसान फसल को देश में कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र होगा.


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image