कांग्रेस द्वारा लापता होने के पोस्टर लगाने पर स्मृति ईरानी ने दिया कड़ा जवाब,कहा ट्विटर ट्विटर खेलना चाहते हो क्या,कानून तोड़ना कांग्रेस का काम


नई दिल्ली: अमेठी में लापता होने के पोस्टर लगने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ट्विटर युद्ध के शुरू होने पर ईरानी ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'अमेठी में कोरोना पहली बार तब आया जब आपके नेताओं ने लॉकडाउन के नियम तोड़े. अब आप चाहते हैं कि मैं कानून तोड़ के लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित करूं, जिससे आप ट्विटर-ट्विटर खेल सकें. आपको अमेठी प्यारी न होगी लेकिन मुझे है. लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना बंद करें.'


बता दें कि कोरोना काल की दुहाई देकर कांग्रेस संसदीय इलाकों में स्मृति ईरानी की गैरमौजूदगी पर लगातार सवाल उठाए जा रही थी. कांग्रेस पार्टी की महिला इकाई ने तो अमेठी में स्मृति ईरानी के लापता होने के पोस्टर की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थीं. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अमेठी ढूंढ रहा है अपनी लापता सांसद स्मृति ईरानी को! 



गौरतलब है कि स्मृति ईरानी की जीत से पहले उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ थी. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराकर 2019 के आम चुनाव में अमेठी सीट हासिल की थी.