हिन्दू जागरण मंच और नटराज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन फ़ेसबुक लाइव के माध्यम से योग का महत्त्व बताया गया

बस्ती, 21 जून। हिन्दू जागरण मंच और नटराज चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लाइव फेसबुक के द्वारा लोगों के साथ जुड़ कर योग के महत्व को दिखाया और समझाया गया।  


इस अवसर पर फेसबुक लिंक https://m.facebook.com/story.php?story_ fbid= 1383766288483431&id =100005502199095 के द्वारा नटराज मार्शल आर्ट एण्ड डान्स एकेडमी के डायरेक्टर ने फेसबुल लाइव के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में लोगों से इस करोनाकाल में योग का महत्व कितना बड़ गया है समझाते हुये योग के महत्व के बताया और कहा कि हम अपनी ह्यूमेनिटी को योग के माध्यम से मजबूत कर सकते हैं इसके लिये उन्होंने कुछ योग के तरीके भी बताये। माननीय नरेन्द्र मोदी और बाबा रामदेव के विशेष योगदान से आज योग पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है जिसमें भारत का महत्वपूर्ण योगदान है। एक तरफ जहां योग से मन को शांति और ताकत मिलती हैं वही हम स्वस्वथ रहकर एक मजबूत और रोगमुक्त राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं। प्राचीन काल में योग से लोग स्वस्थ रहते हुये सौ-सौ साल से उपर की जिन्दगियां गुजारी है।



इस अवसर पर प्रिंस बरनवाल ने फेसबुक लाइव होते हुये जुड़े हुये लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि योगा के द्वारा स्वस्थ रहकर महामारी से दूर रहते हुये स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है इसमें सभी देशवासी अपना अपना योगदान दें।