गोरखपुर: होप पैनेशिया हॉस्पिटल की हिस्सेदारी को लेकर विवाद, दोनों पक्ष आमने- सामने


गोरखपुर। शहर के छात्र संघ चौराहा स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होप पैनेशिया की हिस्‍सेदारी को लेकर लम्‍बे समय से चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर विवाद होने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया व उन्‍हें अपने साथ कैंट थाने ले गई है। पुलिस के पहुंचते ही हॉस्पिटल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। विवाद में शामिल कुछ लोगों ने इधर-उधर भागने की कोशिश की जिन्‍हें पुलिस ने पकड़ लिया।


आपको बता दें कि शहर के छात्रसंघ चौराहा स्थित होप पैनेसिया हॉस्पिटल में हिस्‍सेदारी को लेकर लम्‍बे समय से विवाद चल रहा है। दो साल पहले इसे लेकर एक डॉक्‍टर पर हमला भी हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एक पक्ष के लोग हॉस्पिटल में अचानक पहुंच गए। उन्‍होंने हॉस्पिटल की व्‍यवस्‍था को अपने हाथ में लेने की कोशिश की। हॉस्पिटल के निदेशक मंडल के अन्‍य सदस्‍यों को इसकी जानकारी हुई तो वह भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को विवाद होने की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों पक्षों के कुछ प्रमुख और शहर के संभ्रांत लोगों को पुलिस अपने साथ कैंट थाने ले गई। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल को लेकर विवाद पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन पिछले कुछ समय से बार-बार दोनों पक्ष आमने-सामने आ जा रहे हैं।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image