डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने मुख्यमंत्री को कोविद केयर फण्ड हेतु 5 लाख का चेक प्रदान किया


बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने पुत्र भाजपा नेता अभिषेक पाल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर कोरोना संकट काल में लोगों की मदद के लिये ‘सूर्य बक्स पाल चैरिटेबल ट्रस्ट’ की ओर से ‘मुख्यमंत्री के पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड’ में 05 लाख धनराशि का चेक भेंट किया। सांसद जगदम्बिका पाल ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर भेंटकर उन्हें स्थितियों के बारे में अवगत कराया।


भाजपा नेता अभिषेक पाल ने 5 लाख का चेक सौंपते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा कोरोना संकट काल में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि चाहे राजस्थान में फंसे हजारों छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाने का निर्णय रहा हो या श्रमिकों को रोडवेज की बसों से उनके जनपदों तक पहुंचाने की पहल, इसकी जन मानस में व्यापक सराहना हो रही है। सांसद जगदम्बिका पाल और अभिषेक पाल ने मुख्यमंत्री से अनेक विन्दुओं पर वार्ता किया।


सांसद जगदम्बिका पाल के मीडिया प्रभारी दीपक गौड़ ने यहां प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी देते हुये बताया कि भाजपा नेता अभिषेक पाल द्वारा लॉक डाउन के दौरान अनेक जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न राहत किट के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया और लगातार सहयोग का सिलसिला जारी है।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image