डी एम ने चीनी मिल प्रबन्धको को 03 जुलाई तक गन्ना मूल्य एंव गन्ना कमीशन किसानों को भुगतान करने का दिया निर्देश


बस्ती 29 जून 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी चीनी मिल प्रबन्धको को 03 जुलाई तक गन्ना मूल्य एंव गन्ना कमीशन किसानों को भुगतान कर अवगत कराने का निर्देश दिया है। कैम्प कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि वर्ष 19-20 में अभी तक 62974 लाख रूपये के सापेक्ष 39625 लाख रूपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है जो कि 63 प्रतिशत है। 


       समीक्षा में उन्होने पाया कि बलरामपुर चीनी मिल द्वारा 29655 लाख रूपये का गन्ना मूल्य भुगतान कर 83 प्रतिशत भुगतान किया गया है। मुण्डेरवा चीनी मिल द्वारा 8361 लाख रूपये का भुगतान किया गया है जो कुल गन्ना मूल्य का 60 प्रतिशत है। रूधौली चीनी मिल द्वारा मात्र 1608 लाख रूपये का भुगतान किया गया है जो मात्र 12 प्रतिशत है। 



    बैठक में गन्ना विकास अंशदान की समीक्षा में उन्होने पाया कि कुल 1090 के सापेक्ष 616 लाख का भुगतान किया गया है, जो कि 56 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने तीनों चीनी मिलों को 03 जुलाई तक अधिकतम गन्ना मूल्य एवं अंशदान का भुगतान करने का निर्देश दिया है। बैठक का संचालन जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला ने किया। इसमें एडीएम रमेश चंद्र, प्रबन्धक बृजेन्द्र द्विवेदी, आरएन त्रिपाठी, पीके चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।


--------------


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image