चालू वित्तीय से छात्रों के छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र आधार नम्बर आनलाईन वेरीफिकेशन के बाद otp से सम्मिट किए जाने की व्यवस्था लागू:- डीएम

 



बस्ती 22 जून 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 से छात्रों के छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र आधार नम्बर आनलाईन वेरीफिकेशन के बाद सम्मिट किए जाने की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही आधार बेस्ड भुगतान की प्रक्रिया भी इस वर्ष से प्रारम्भ की जायेंगी। 


        उन्होने बताया कि छात्र/छात्राओं द्वारा भरे गये आधार नम्बर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग तथा जन्मतिथि का सत्यापन होने के पश्चात आधार नम्बर से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेंगा। उक्त ओटीपी को आवेदन पत्र में भरने के उपरान्त आवेदन पत्र सम्मिट किया जायेंगा। 


          उन्होने बताया कि आधार नम्बर से लिंक/सीडेड बैंक खाते में ही छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि अन्तरित होगी। यदि आधार नम्बर बैंक खाता से लिंक नही है तो छात्रवृत्ति का भुगतान नियमानुसार सम्भव नही होगा। छात्रों का बैंक खाता जिस बैंक में खुला होगा वह बैंक की पीएफएमएस से मैप होना चाहिए।


          उन्होने कहा कि छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध होना चाहिए। जिन छात्रों के पास आधार कार्ड न हो तो वे प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा लें तथा जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है, वे आधार नम्बर को मोबाईल नम्बर एवं राष्ट्रीयकृत/निजी/ग्रामीण बैंको में खुले बैंक खातों से लिंक/सीड करालें। 


         उन्होने कहा कि हाई स्कूल अंक पत्र/प्रमाण पत्र में अंकित अपना नाम तथा माता-पिता/पति का नाम एवं अंकित जन्मतिथि के अनुरूप ही आधार कार्ड में अपडेट करा लें। आधार कार्ड में यदि लिंग (जेण्डर) गलत हो तो उसको शुद्ध करा लें। यदि कोई छात्र अपना आधार अपडेट नही कराता है तो वित्तीय वर्ष 2020-21 में छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन नही कर सकेगा। 


         जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त शैक्षणिक शासकीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त संस्था के प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य को निर्देश दिया है कि संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा आनलाईन आवेदन करने हेतु अपने स्तर से स्थानीय समाचार पत्रों पम्पलेट तथा नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। 


------------