बोले चन्द्रमणि पाण्डेय,हर जरूरतमंद तक मास्क पुहुंचाना हमारा लक्ष्य


बस्ती। निरन्तर जरूरतमंदों तक मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराते हुए आज हर्रैया कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में व स्टाल लगाकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी व उनकी सहयोगी टीम ने हजारों मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया व कुछ लोगों को स्वंम् मास्क लगाया भी इस मौकै पर श्री पाण्डेय ने कहा कि सरकार व समाज दोनों का लक्ष्य हर जरूरतमंद तक मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराना होना चाहिए जहां सरकार व सरकारी मशीनरी न पहुंचे वहां समाज की जिम्मेदारी बनती है हम सिर्फ सरकार पर सवाल न खडा करें अपितु कमियों को सुधारने का भी प्रयास करें आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु उन्होंने समाजसेवी सुरेन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए सब्जी व फल बेंचने वाले छोटे व्यापारियों को मास्क देते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि जरुरी नहीं कि हम सदैव मास्क लगायें मगर जब हम घर से बाहर भीड भाड वाले स्थानों पर जायें तो मास्क या गमछे का प्रयोग जरूर करें साफ सफाई का ध्यान रखें किसी को कोई वस्तु देते लेते समय सेनेटाइजर का प्रयोग करें साथ ही साथ हम अपनी प्राचीन पद्धति के क्रम में तुलसी अदरख का काढा जरूर पियें एक सवाल के जबाब में उन्होने कहा कि प्रभू श्रीराम व माता जानकी के नाम से विख्यात रामजानकीमार्ग के निर्माण में अवरोध नहीं होना चाहिए मगर सरकार का भी दायित्व है कि प्रभू राम से राजधर्म सीखे व जिन कास्तकारों की जमीन सडक निर्माण में प्रयुक्त हो रही है उन्हे उपयुक्त मुवावजा दे इस मौके पर मो.शहजाद, पवन शुक्ल, विवेक पाण्डेय, पशुपतिनाथ चौबे,विजय पाण्डेय सहित दर्जनों सहयोगी मौजूद रहे


Popular posts
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
दिल्ली:- 12 साल के लड़के ने 18 साल की लड़की को किया गर्भवती, अस्पताल में बच्चे को जन्म देकर लड़की ने किया खुलासा
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि को पत्रकारिता दिवस के रूप में में मनाया गया
Image