भारत चीन का LAC विवाद का संबंध जम्मू कश्मीर की धारा 370 हटाने से, चीनी राजनयिक वांग ने किया ट्वीट,कहा इससे चीन और पाकिस्तान की संप्रभुता के लिए चुनौती


पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास के एक अधिकारी ने ट्वीट कर बताया है कि भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव का संबंध बीते साल जम्मू कश्मीर के विशेषाधिकार खत्म करने के मुद्दे से है। इस्लामाबाद स्थित चीनी दूतावास में बतौर प्रेस ऑफिसर तैनात वांग जियानफेंग ने अपने ट्वीट के साथ चीन एक प्रभावशाली थिंक टैंक के स्कोलर द्वारा लिखे गए आर्टिकल का लिंक भी शेयर किया है। इस आर्टिकल में भी कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव की बात कही गई है।


वांग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत द्वारा एकपक्षीय तरीके से कश्मीर की यथास्थिति में बदलाव करने से क्षेत्रीय तनाव बढ़ेगा और इससे चीन और पाकिस्तान की संप्रभुता के लिए चुनौती भी पैदा हुई है। इससे भारत-पाकिस्तान और चीन-भारत के रिश्ते भी जटिल हुए हैं।


यह पहली बार है कि किसी चाइनीज अधिकारी ने सीमा पर जारी तनाव का संबंध कश्मीर मुद्दे से जोड़ा है। जब बीती 5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर के स्पेशल स्टेट्स को हटाते हुए उसे केन्द्र शासित प्रदेश बनाने का ऐलान किया था, उस वक्त भी चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी भारत के इस कदम की आलोचना की थी।


बयान में कहा गया था कि भारत को सीमा विवाद पर सावधानीपूर्वक कदम उठाने चाहिए और ऐसे फैसलों से बचना चाहिए, जिनसे सीमा पर विवाद हो। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि “चीन हमेशा सीनो-इंडिया बॉर्डर के पश्चिमी भाग में चाइनीज क्षेत्र के भारत प्रशासित ज्यूरीडिक्शन में शामिल किए जाने का विरोध करता रहा है।” बता दें कि यहां लद्दाख की बात की गई थी।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image