भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने घर घर जाकर मोदी सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धि व योगी सरकार के 3 वर्ष की उपलब्धि को लोगों को बताया


बस्ती 15 जून को भारतीय जनता पार्टी द्वारा परिवार जनसम्पर्क अभियान


के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने नगर मंडल के बैरिहवा,ब्लॉकरोड, सरजू नहर कॉलोनी और गावगोड़िया मोहल्ले में लोगों को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी एव माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 1 वर्ष में किये गए कार्यो को जनता को बताया गया। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा 1 साल में मोदी सरकार ने भारत को विश्व स्तर पर मजबूत किया है और पूरी दुनिया में भारत को एक नई पहचान दी है ,देश की 70 साल की समस्या कश्मीर मुद्दा 370 और 35A हटाया जिससे वहां रह रहे लोगों का जीवन खुशहाल हुआ और प्रदेश का विकास हो रहा है, तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिली और देश इस कुप्रथा से बाहर निकला, नागरिक संशोधन बिल पास होने से बाहर रह रहे लोगों को नागरिकता मिलेगी और इस पर आतंकवाद पर लगाम लगेगी और देश में रहकर देश विरोधी गतिविधि करने वालों पर शिकंजा कसने में आसानी होगी, राम मंदिर जैसे हजारों साल के विवाद को समाप्त कर दिया ,जिससे विपक्ष में राजनीति कर रहे लोगों को बोलती बंद हो गई, और अयोध्या में भगवान श्री राम का भब्य ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया। आयुष्मान योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सैकड़ों योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है, कोरोना के संकट काल में प्रधानमंत्री के निर्णय को पूरे विश्व में सराहा,इसमें प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टि सोच थी, कोरोना संकट में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया। इससे देश मे रोजगार के आयाम बढेगे और देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।


इसके साथ साथ उतर प्रदेश 3 साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री माननीय योगी जी के नेतृत्व में जनता के हितों के कार्य को जन-जन पहुंचाने का भी कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के बैरिहवा, ब्लॉक रोड गांवगोड़िया, सरजू नहर कॉलोनी में पार्टी की उपलब्धियों को लोगों को बताया गया और मोदी जी 1साल के विकास कार्यो को पत्रक के लिए माध्यम से लोगो को को दिया गया।