बस्ती :- सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के अंतर्गत गैप को पूरा करने डीएम ने दिया निर्देश


बस्ती 14 जून 2020 सू०वि०, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के अंतर्गत गैप को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि विशेष भूमि अधयाप्ति अधिकारी को जो प्रकरण भूमि अधिग्रहण के लिए प्रेषित किए गए हैं, उसमें अगर किसी काश्तकार एवं किसान द्वारा आपसी सहमति के आधार पर बैनामा किया जा रहा है, तो उसके बनाने की कार्रवाई में संबंधित लेखपाल की गवाही अवश्य कराई जाए।


         उन्होंने कहा कि अवशेष रकबा का सामाजिक समाघात की कार्रवाई अभिलंब पूरा कराने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया गया है।


       उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्रेषित करें कि जिन नहरों पर भूमि क्रय कर ली गई है, उस पर नहर निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा उस पर नहर विभाग का स्वामित्व प्राप्त हो गया है।


        बैठक में एडीएम रमेश चंद्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम हरैया प्रेम प्रकाश मीना, उप जिला अधिकारी सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, तहसीलदार देवकीनंदन त्रिपाठी तथा विनोद कुमार अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड- 4, राकेश कुमार गौतम अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड, अयोध्या जय सिंह अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-3, रमाशंकर राय, गोंडा के संतोष कुमार, राप्ती नहर निर्माण खंड-2 तुलसीपुर बलरामपुर उपस्थित रहे।


Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image