बस्ती :- साफ्टवेयर इंजीनियर अजीत मिश्रा हत्याकाण्ड का मास्टरमाइण्ड समेत 02 अभियुक्त गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद


बस्ती 19 जून पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना द्वारा अपराध के नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व थाना छावनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर दिनांक 12.06.2020 को ग्राम चौकड़ी थाना छावनी बस्ती मे हुई घटना के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0स0 131/2020 धारा 307, 302,387,147,148,149,506,120B भा0द0वि0 की घटना का मुख्य साजिशकर्ता समेत 02 अभियुक्त को दिनांक 18.06.20 को समय 23.15 बजे रामजानकी तिराहा थाना क्षेत्र छावनी से गिरफ्तार किया गया ।  


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-


1. अनूप कुमार मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा ग्राम डूहवा मिश्र थाना छावनी बस्ती हा0मु0 श्रीरामपुरम कालोनी देवकाली बाइपास थाना नगर कोतवाली जनपद अयोध्या उम्र 34 वर्ष ।


2. अंकुर पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय ग्राम भदासी थाना हरैया बस्ती उम्र 21 वर्ष  


बरामदगी का विवरण-


1.घटना मे प्रयुक्त एक अदद स्कूटी UP51AQ5702 ( रंग सफेद ) 


पूछताछ का विवरण-


 उक्त घटना के मास्टरमाइण्ड /साजिशकर्ता अनूप मिश्रा द्वारा बताया गया कि पहले मैने फैजाबाद (अयोध्या) मे अपने साथियो के साथ मिलकर लूट, चोरी के कई अपराध किये थे और वहां पर हम लोगो का संगठित गैंग था बाद मे हम लोगो पर गैगेस्टर अधिनियम की कार्यवाही हुई थी तब मेरे गैंग के सदस्यो ने हमारा साथ छोड़ दिया तो मै अपने पैतृक गांव डूहवा मिश्र मे आकर शिवा पाठक उर्फ बाहूबली ,सनी रावत व बड़हरखुर्द के रहने वाले योगेशधर दूबे उर्फ चिंगारी तथा ग्राम तरना के उत्कर्ष सिंह उर्फ मन्टू उर्फ माइकल व अंकुर पाण्डेय को अपराध के गुर सिखाकर लोगो को कट्टा तमंचा का भय दिखाकर लूटपाट करने के लिए संगठित कर लिया । चुंकि मेरे पिता अवधेश मिश्रा मया बाजार CHC मे स्वास्थ्य विभाग मे नौकरी करते है तथा वही मिल्कीपुर अस्पताल मे अखिलेश मिश्रा निवासी ग्राम चौकड़ी भी सरकारी अस्पताल मे नौकरी करते है । हमे छानबीन करने पर पता चला कि उन्होने ने फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी किया है। इसलिए मैने शिवा पाठक से बताया कि इसको डरा धमकाकर और मारपीट करके किसी भी प्रकार से पैसा लेना है तो इस काम को अंजाम देने के लिए शिवा पाठक ने अपने ग्रुप के साथियो योगेश धर दूबे उर्फ चिंगारी उर्फ लकी पुत्र राजेश दूबे निवासी बड़हरखुर्द थाना हरैया जनपद बस्ती ,उत्कर्ष सिंह उर्फ मन्टू सिंह उर्फ माइकल पुत्र भानूप्रताप सिंह निवासी ग्राम तरना थाना हरैया जनपद बस्ती ,सनी रावत पुत्र कृष्ण कुमार रावत निवासी डूहवा मिश्र थाना छावनी जनपद बस्ती , अंकुर पाण्डेय पुत्र स्व0 राजकुमार पाण्डेय निवासी ग्राम भदासी थाना हरैया जनपद बस्ती तथा अंकुर पाण्डेय के ममेरे भाई को लेकर अखिलेश मिश्रा के घर गये तो अखिलेश व उनके परिवार वालो ने शिवा पाठक को पकड़कर मारने पीटने लगे जिसपर उसने गोली चला दी और अजीत मिश्रा घायल हो गये गोली मारने की सूचना शिवा पाठक ने हमे उसी दिन मोबाइल फोन पर दिया था तो मैने उससे कहा था कि जो होना था हो गया लेकिन यह बात तुम किसी से ना कहना हम देख लेंगे ।


 घटना मे शामिल/ प्रकाश मे आये अभियुक्त अंकुर पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय ग्राम भदासी थाना हरैया बस्ती बता रहा है कि मै शिवा पाठक उर्फ बाहूबली के ग्रुप का ब्यक्ति हू जिन्होने रंगदारी वसूलने के लिए तथा जनता मे अपना भय व आतंक कायम करने के लिए अपना एक संगठित गैंग बना रखा है। मेरे पिता जी का देहान्त हो गया है। पिता जी के देहान्त के बाद घर का एकलौता लड़का होने के नाते मै शिवा पाठक आदि से अपने गाँव व आस पास मे दबदबा बनाने के लिए इनके साथ रहने लगा तो जहां कही भी शिवा पाठक उर्फ बाहूबली ,योगेशधर दूबे उर्फ चिंगारी ,उत्कर्ष सिंह उर्फ माइकल तथा सनी रावत मारपीट करते थे या धमकी देकर लोगो से पैसा वसूलते थे तो आवश्यकता पड़ने पर हमे भी बुलाते थे दिनांक 12.06.20 को मेरे साथ मेरे मामा का लड़का गोलू पाण्डेय पुत्र जोखू पाण्डेय ग्राम शक्तीपुर थाना छावनी जनपद बस्ती भी था कि शाम को फोन करके शिवा पाठक हमे डूहवा मिश्र बुलाये मेरे मामा का लड़का गोलू भी साथ था जब हम दोनो अपनी स्कूटी से डूहवा मिश्र आये तो शिवा पाठक उर्फ बाहूबली ,योगेशधर दूबे उर्फ चिंगारी ,उत्कर्ष सिंह उर्फ माइकल तथा सनी रावत मिले और बताये कि चौकड़ीगांव मे चलकर अखिलेश मिश्र को धमकाना है जो फर्जी कागजात का सहारा लेकर नौकरी करता है। उसको नौकरी चले जाने का डर दिखाकर तथा धमकाकर पैसा वसूलना है और ये भी बताये कि हमारे गांव के अनूप कुमार मिश्रा ने हमसे कहा है कि अपने ग्रुप के साथ जाकर अखिलेश मिश्रा को नौकरी के सम्बन्ध मे डरा धमकाकर या मारपीट करके पैसे ले लो और यदि पैसा ना दे तो साले को गोली मार देना यही काम करने है। इससे अच्छी रकम मिलेगी चुंकी मेरे साथ मेरे मामा का लड़का भी था जिसके बारे मे शिवा पाठक उर्फ बाहूबली ने पूछा तो मैने बताया कि ये मेरे मामा का लड़का है आज मेरे साथ यह भी चलेगा । तब सनी रावत की प्लेटीना मोटरसाइकिल पर जिसे सनी रावत चला रहे थे पर उत्कर्ष सिंह उर्फ माइकल व शिवा पाठक उर्फ बाहूबली तथा मेरी स्कूटी पर मै तथा मेरे मामा का लड़का गोलू पाण्डेय और योगेश धर दूबे उर्फ चिंगारी बैठकर दोनो गाड़ियो से अखिलेश मिश्रा के घर पर पहुंचे जहां पर शिवा पाठक व अखिलेश मिश्रा मे कहा सुनी होने लगी तो अखिलेश मिश्रा व उनके लड़के अजीत मिश्रा ने शिवा पाठक को पकड़ लिया मामला विगड़ता देख शिवा पाठक ने अपनी फेट मे खुसा हुआ 315 बोर का तमंचा निकालकर अजीत मिश्रा के सिर मे सटाकर गोली मार दी । जिससे वह वही मौके पर ही गिर गया फिर जब हम लोग भागने लगे तो अखिलेश व उनके घर वाले हमलोगो को पकड़ना चाहे तो शिवा पाठक ने फिर राहुल मिश्रा की ओर गोली चलाई लेकिन वह बच गये हम लोग उन्हे जान से मारने की धमकी देते हुए साथ मे भागे थे तभी से हम लोग इधर उधर रह रहे थे चुंकि शिवा पाठक उर्फ बाहूबली जब कोई घटना करते थे तो अनूप मिश्रा को भी जरूर बताते थे चौकड़ी मे अजीत मिश्रा पर गोली चलाने के बाद शिवा पाठक उर्फ बाहूबली ,ने फोन करके अनूप मिश्रा को बताया था अनूप मिश्रा हमे भी अच्छी तरह जानते पहचानते है दिनांक 13.06.2020 को हमे अनूप मिश्रा मिले तब से लेकर मै इनके साथ इधर उधर रह रहा था कि आज आपने पकड़ लिया।  


आपराधिक इतिहास-


अभियुक्त अनूप कुमार मिश्रा का आपराधिक इतिहास


1. मु0अ0स0 38/13 धारा 457,380 IPC थाना पुराकलन्दर जनपद अयोध्या 


2. मु0अ0स0 117/13 धारा 457,380 IPC थाना पटरंगा जनपद अयोध्या 


3. मु0अ0स0 298/16 धारा 395,397,412 IPC थाना अयोध्या कोतवाली जनपद अयोध्या  


4. मु0अ0स0 621/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।


5. मु0अ0स0 901/16 धारा 392,411 IPC थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या


6. मु0अ0स0 131/2020 धारा 147,148,149,307,302,506,120B IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।


अभियुक्त अंकुर पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय का आपराधिक इतिहास


1. मु0अ0स0 443/16 धारा 457,380 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।


2. मु0अ0स0 131/2020 धारा 147,148,149,307,302,506,120B IPC थाना छावनी जनपद बस्ती 


गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण


1.प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय   


 2. प्रभारी स्वाट उ0नि0 श्री राजकुमार पाण्डेय  


3.उ0नि0 श्री अंशुमान सिंह ,उ0नि0श्री मुकुन्द त्रिपाठी थाना छावनी जनपद बस्ती


4. हे0का0 महेन्द्र यादव,का0 मनोज राय,का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द्र,का0 रमेश गुप्ता,का0 अभिषेक तिवारी,का0 रविशंकर शाह,का0 देवेन्द्र निषाद स्वाट टीम जनपद बस्ती


5. का0 गौरव कुमार शाह,का0 विनोद कुमार गुप्ता, म0का0 नाजिया खातून थाना छावनी जनपद बस्ती


Popular posts
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी, 2016बैच के है आईपीएस अधिकारी,
Image
बस्ती:-सौम्याअग्रवाल आईएएस,बस्ती की नई जिलाधिकारी बनी, जानिए उनकी सफलता की कहानी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image