बस्ती रोडवेज की बसे शहर के अंदर से गुजरेंगी, ताकि आय में इजाफा हो सके - आरपी सिंह, एआरएम बस्ती डिपो


अब रोडवेज की सभी बसें सीधे बाईपास से न होकर शहर के अंदर व कस्बों से होकर गुजरेंगी। इसके पीछे परिवहन निगम की मंशा है कि लॉकडाउन के बाद जहां यात्रियों की संख्या में वृद्धि होकर राजस्व आय में इजाफा होगा, वहीं मुसाफिरों को भी सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए निगम मुख्यालय ने हर हाइवे पर इंटरसेप्टर वाहनों का इंतजाम किया है। ताकि वह सभी बसों को अधिक से अधिक शहर-कस्बों में पहुंचावें।


लॉकडाउन से पहले रोडवेज की अधिकांश बसें हाइवे सेवा ही दे रही थीं। इससे शहर के अंदर स्थापित बस अड्डों व रूटों पर पड़ने वाले अधिकांश कस्बों के लोग हाइवे पर पहुंच कर बस सेवा लेते थे। इधर पहली जून से बसों का आवागमन चालू होने के बाद अधिकांश बसें यात्रियों के इंतजार में बस अड्डों पर ही खड़ी हो जा रही हैं। नतीजा बसों पर आय की अपेक्षा खर्च अधिक बढ़ गया है। ऐसे में निगम मुख्यालय ने सभी चालकों-परिचालकों को हर शहर के अंदर व कस्बों से होकर बसों को चलाने का निर्देश जारी किया है।


बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर बसों की निगरानी के लिए इंटरसेप्टर वाहन को लगाया गया है। इस पर हर 8 घंटे बाद कर्मचारियों की तैनाती की गई है जो 24 घंटे बसों की आवाजाही पर नजर रखेंगे।


- आरपी सिंह, एआरएम बस्ती डिपो


Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image