बस्ती:- पठान टोला सहित 10 स्थानो पर कोविद प्रोटोकॉल के तहत होगी रेंडम चेकिंग, ईन स्थानो पर ऐसे मरीज़ मिले है जिनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है


बस्ती, कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 10 ऐसे स्थानों का चुनाव किया है, जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और उनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। प्रशासन ने यहां पर रेंडम सैम्पलिंग कराने का निर्णय लिया है। इसमें शहर का पठान टोला समेत नौ सीएचसी क्षेत्र के गांव शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो इन मरीजों की कोई ट्रैवेल व कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं है। अब इन गांवों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बेस की तलाश की जाएगी।


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई सूची के आधार पर डीएम आशुतोष निरंजन ने 10 ऐसे क्षेत्र में रेंडम सैम्पलिंग का रोस्टर जारी किया है, जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज तो मिले, लेकिन कोई कांटेक्ट हिस्ट्री व ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। इन गांवों में सीएचसी भानपुर का हसनापुर, कुदरहा का गायघाट, कप्तानगंज का बलुआ, रुधौली का सेमरा, बनकटी का हल्लौर नगरा, विक्रमजोत सीएचसी क्षेत्र में विक्रमजोत पुलिस चौकी के पास का क्षेत्र, दुबौलिया सीएचसी का दुबौलिया बाजार, हर्रैया का पुरैना खास, गौर सीएचसी का विरऊपुर चौराहा, अरबन हेल्थ सेंटर का पठानटोला मोहल्ला शामिल है।


डीएम ने इन 10 स्थानों पर रेंडम सैम्पल के लिए रोस्टर जारी किया है। जहां पर 30 जून तक सैम्पल लेने का कार्य किया जाएगा। सैम्पल लेने के लिए 10 वर्ष से कम उम्र के पांच बच्चे, 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति, बाहर से आए व्यक्ति, बाहर से नहीं आए व्यक्ति व कोविड 19 के सिम्टम के पाए जाने वाले व्यक्तियों का चुना जाना है।