बस्ती :-नोडल आफिसर व परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने मंगलवार को कोविड हास्पिटल व क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया


बस्ती। जिले कोरोना के नोडल आफिसर व परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने मंगलवार को कोविड हास्पिटल व क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों से अलग-अलग फीडबैक लेकर उन्हें कोरोना संक्रमण को और प्रभावी ढ़ग से नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करना होगा।


 इसके पहले उन्होंने सांसद व विधायकों के साथ बैठक कर कोरोना कंट्रोल पर जानकारी, सुझाव व किए गए उपायों के बारे में राय जाना। नोडल अधिकारी डा.राजशेखर सुबह 11 बजे मेडिकल कालेज के एल टू हास्पिटल ओपेक चिकित्सालय कैली पहुंचे। करीब दो घंटे तक व्यवस्था की जानकारी लिया। डाक्टर के साथ बैठक कर कोरोना कंट्रोल को लेकर उठाए जा रहे कदम व ट्रीटमेंट की भी जानकारी ली। कोरोना के लिए बनाए गए एल वन हास्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली और संदिग्ध मरीजों के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटर आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर का निरीक्षण किया।



 सांसद हरीश द्विवेदी व सभी विधायकों के साथ कोरोना काल में सरकार के उठाए गए कदमों व बस्ती प्रशासन की तरफ से किए गए अनुपालन की जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों ने लॉकडाउन के दौरान दुकानों की बंदी को लेकर सवाल उठाए। नोडल अधिकारी डा. राजशेखर ने कोरोना पॉजिटिव 12 मृतकों के कांटेक्ट ट्रेसिंग का भी ब्यौरा मांगा है। विकास भवन व जिला प्रशासन की तरफ से सभी के कांटेक्ट ट्रेसिंग का ब्यौरा, कंटेनमेंट जोन में की गई कार्रवाई की भी जानकारी दी गई।