बस्ती, मनोरमा नदी के पास कब्रिस्तान में बोरे मे मिली सर्राफा व्यवसायी की लाश,क्षेत्र में फैली सनसनी


बस्ती l जिले के छावनी थाना क्षेत्र के लजघटा के पास मनोरमा नदी के किनारे कब्रिस्तान में बुधवार को बोरे में भरा शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त सर्राफा व्यवसायी शिवबालक के रूप में पहचान हुई। सूचना मिलने पर मौके पर ही सीओ शिव प्रसाद सिंह और थाना प्रभारी सौदागर राय मौके पर पहुंच गए।


हर्रैया थाने की पुलिस ने बताया कि अमारी निवासी शिवबालक सोनी (70) अमारी में ही सर्राफा की दुकान चलाते थे। बुधवार की सुबह लजघटा के कब्रिस्तान में एक बोरे में भरा शव के बारे में सूचना मिली। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद बोरा खोला गया तो अंदर स्वर्ण व्यवसायी शिवबालक सोनी का शव मिला।