बस्ती कलेक्ट्रेट के नए भवन के सामने डीएम ने आधार कार्ड सेंटर का किया उद्घाटन,मिलेगी कई सुविधाएं


बस्ती 17 जून 2020 सू०वि०, कलेक्ट्रेट के नये भवन के सामने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आधार कार्ड सेण्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील एवं आस-पास के अन्य कार्यालयों में विभिन्न कार्यो से आने वाले लोगों को इस केन्द्र से काफी सहूलियत होगी। 



           उन्होने कहा कि नया आधार कार्ड बनवाने, पुराने कार्ड में संशोधन कराने आधार कार्ड में किसी प्रकार की गलती को दुरूष्त कराने तथा 05 एवं 15 वर्ष के बच्चों का बायोमेट्रिक चेन्ज करने का काम इस केन्द्र पर होगा। इसके लिए आवेदक को आनलाईन विवरण भरकर एप्वाइंमेन्ट लेना होगा। इसके अनुसार दिये गये समय पर आधार केन्द्र पर आना होगा। इससे केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ नही होगी तथा कोरोना वायरस से बचाव हो सकेगा। 



           उन्होने कहा कि आधार के लिए पंजीकरण कराना तथा मेण्डेटरी बायोमेट्रिक अपडेट कराना निःशुल्क होगा। बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए रू0 100, डेमोग्रेफिक अपडेशन के लिए रू0 50 तथा रंगीन आधार कार्ड प्रिन्ट प्राप्त करने के लिए 30 रूपये का शुल्क देना होगा। उद्घाटन के अवसर पर एडीएम रमेश चन्द्र, अपर एसडीएम राजेश सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी, नाजिर मुज्तवा, कामन सर्विस सेण्टर के जिला प्रबन्धक सौरभ गुप्ता, राहुल सिंह, सुशील, आराध्य पाण्डेय आदि उपस्थित रहें। 


----------


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
शहीद दिवस पर कवियों ने अपनी रचनाओं से शहीदों को दी श्रद्धांजलि,तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंज़ूर नहीं हमको – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image