बस्ती :- जिला महिला अस्पताल में टोकन व्यवस्था लागू, टोकन वाले मरीजों का ही इमरजेंसी मे होगा इलाज


जिला महिला अस्पताल में टोकन व्यवस्था लागू, बस्ती में टोकन वाले मरीजों का ही इमरजेंसी में इलाज


 


जिला महिला अस्पताल में टोकन व्यवस्था लागू हो गई है। टोकन वाले मरीजों का ही इमरजेंसी में इलाज होगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अस्पताल प्रशासन ने यह कदम उठाया है।


सीएमएस डॉ. एके सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे से टोकन का वितरण शुरू हो जाता है। उतना ही टोकन जारी किया जाता है, जितने मरीजों को ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सुविधानुसार देख सकें और वहां पर अधिक भीड़-भाड़ न हो। टोकन वितरण के बाद सीमित संख्या में मरीजों को अंदर बुलाया जाता है, उनके बाहर निकलने के बाद दूसरे बैच के मरीजों को अंदर बुलाया जाता है।


उन्होंने बताया कि इन दिनों ओपीडी सेवा बंद है, लेकिन मरीजों की सुविधा के लिए इमरजेंसी में चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। इधर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जब तक टोकन व्यवस्था नहीं थी, इमरजेंसी में काफी भीड़ हो जाती थी। कभी-कभी मरीज सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन नहीं कर पाते थे। यह स्थिति गर्भवती मरीजों के लिए काफी गंभीर थी। टोकन व्यवस्था में यह समस्या नहीं रह गई है। सीएमएस ने कहा कि मरीजों को चाहिए कि वे टोकन हासिल करने के बाद ही परीक्षण कराएं। गंभीर हालत वाले मरीजों का इलाज हर समय इमरजेंसी में किया जा रहा है।


Popular posts
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image