बस्ती, 10 जून, कोविड समर्पित एल-1 अस्पताल मुंडेरवा जल्द ही बंद होगा | प्रशासन के दिशा-निर्देश पर नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। वहां 30 बेड की क्षमता है।
अब शहर से सटे फुटहिया में संचालित होगा 200 बेड का कोविड समर्पित अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब शहर से सटे फुटहिया के पास 200 बेड का नया अस्पताल संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षित स्टॉफ की कमी व बेहतर पर्यवेक्षण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सबसे पहले बनकटी ब्लॉक स्थित सीएचसी मुंडेरवा को कोविड समर्पित एल-1 अस्पताल बनाया गया। इसके बाद रुधौली में 150 बेड का संबद्ध एल-1 अस्प्ताल बनाया गया। एल-2 अस्पताल मेडिकल कॉलेज बस्ती में भी मरीजों को रखा जा रहा है। एसीएमओ/नोडल अधिकारी आईडीएसपी डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि कोविड समर्पित मुंडेरवा अस्पताल में बेड की संख्या सीमित होने के कारण उसे बंद कर सदर ब्लॉक के फुटहिया के पास 200 बेड का संबद्ध एल-1 अस्पताल संचालित किया जाएगा। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रशिक्षित स्टॉफ की जरूरत होती है। अब सीमित स्टॉफ की सहायता से ज्यादा बेड का अस्पताल चलाने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है। अब ज्यादा बेड के अस्पताल ही संचालित किए जाएंगे।
मुंडेरवा सीएचसी में हो सकेगा सामान्य उपचार
सीएचसी मुंडेरवा में कोरोना का इलाज बंद होने के बाद वहां सामान्य मरीजों का उपचार शुरू हो सकेगा। इसी के साथ वहां से संचालित हो रही स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण आदि की गतिविधियां भी दोबारा शुरू कराई जा सकेंगी। मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण वहां दुर्घटना संबंधित केस भी काफी आते हैं।