बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी जेल गेट जनार्दन प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा दिन में समय 12:15 बजे डारिडिहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती के पास से अभियुक्त विशाल त्रिपाठी पुत्र दिनेश त्रिपाठी निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना नगर जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण…..
दिनांक:-03/06/2020 को चौकी प्रभारी जेल गेट जनार्दन प्रसाद मय पुलिस टीम उ0 नि0 सुरेश कुमार व आरक्षी संजय कुमार के साथ चेतक तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मु0अ0सं0-0282/19 का पुरस्कार घोषित अपराधी विशाल त्रिपाठी किसी काम से डारिडीहा आया हुआ है जिस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त उपरोक्त को डारीडीहा चौराहे पर पकड़ लिया गया । उक्त अभियुक्त द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एपीएन कॉलेज मे विवाद किया गया था जिस संबंध में थाना कोतवाली पर वादी की सूचना पर मु0अ0सं0 282/19 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506, 120B IPC व 7 CLA Act पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही थी जिसमें NBW व 82 Crpc की कार्यवाही चल रही थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा उपरोक्त अभियुक्त के ऊपर रू 5000/- का इनाम घोषित किया गया था ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
(1) उ0नि0 जनार्दन प्रसाद चौकी प्रभारी जेल गेट थाना कोतवाली जनपद बस्ती |
(2) उ0नि0 सुरेश कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती |
(3) आरक्षी संजय कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती |