बस्ती :- 32 नए मरीजों के मिलने से संक्रमितों की संख्या 230 पहुंची, एक्टिव मरीजों की संख्या 181ठीक हुए 43 मृतक 6,हॉट स्पॉट 3, सभी प्रवासी मजदूर


बस्ती । जिले में बुधवार की सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई रिपोर्ट में 32 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


इस प्रकार जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 230 हो गई है। इसकी पुष्टि प्रभारी सीएमओ डॉक्टर फख्ररे यार हुसैन ने की है।


उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 43 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, छह की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 181 हो गई, जिले में 3 हॉटस्पॉट बनाये गए हैं जबकि अब तक जिले में तकरीबन 55 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर अपने जिले में आए हैं।


जिनका मुंडेरवा, रुधौली व मेडिकल कॉलेज के कैली अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में क्वारंटीन भानपुर के युवक की तबियत 26 मई को खराब हुई। क्वारंटीन सेंटर से उसे सीएचसी भानपुर भेजा गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। यहीं पर शव से स्वाब लेकर जांच को भेजा गया। आठवें दिन आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिला। इसके साथ ही बस्ती में कोरोना पॉजिटिव के मौत की संख्या छह हो गई है। 


राजाजोत बहादुरपुर की रहने वाली महिला अपने पॉजिटिव पति के संपर्क में आने से संक्रमित हुई। मुंबई से चलकर बस्ती आया बरगदवा का युवक जिला अस्पताल में भर्ती होकर जांच कराया तो पॉजिटिव मिला। रुधौली निवासी एक युवक होम क्वारंटीन युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शंकरपुर विक्रमजोत का रहने वाला युवक भानपुर में क्वारंटीन था l