बस्ती :- 28 जून को होगा भगवान चित्रगुत्त की महाआरती-पंकज भैया कायस्थ


बस्ती - कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय की ओर से आगामी  28 जून को भगवान चित्रगुत्त की महाआरती होगी. 


   पंकज भैया कायस्थ ने बताया कि कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय की बस्ती इकाई द्वारा पिछले कई माह से भगवान चित्रगुत्त की महाआरती माह के चौथे रविवार को होता रहा है ।


   लाकडाउन की वजह से पिछले 3 माह से यह महाआरती नहीं हो पा रहा था । उत्तर प्रदेस सरकार द्वारा मंदिरों के पट खोले जाने के बाद यह पहले माह जून का चौथा रविवार है । 


   आप सभी सनातन हिन्दू जन से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंस कायम रखते हुए इस महाआरती में उपस्तिथि हो ।