लखनऊ। एक तरफ कोरोना महामारी ने शासन-प्रशासन को आफत में डाला है तो वहीं अब बरसाती मौसम में इंसेफेलाइटिस महामारी का खतरा भी सिर पर मंडराने लगा है, जो इस समय योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।
ऐसे में इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौतों को रोकने के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
सीएम योगी ने जेई वैक्सीन का टीका लगाने के निर्देश दिए है। दरअसल बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 10-11 अगस्त 2017 की रात ऑक्सीजन की कमी से हुई 36 बच्चों की मौत से पूरा देश हिल गया था।
जिसके चलते योगी की पहल पर पिछले वर्ष प्रदेश में शुरू किए गए संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के कारण जेई (जापानी इंसेफेलाइटिस) एईएस (एक्यूट इन्सेफेलाइटिस) से पीड़ित मरीजों में 65 फीसदी की कमी आई थी। पूर्वांचल में 40 लाख बच्चों का टीकाकरण हुआ था।