बलरामपुर :- तहसील गेट पर मिले शव को कुड़ा गाड़ी से ले जाने के मामले ने तूल पकड़ा,एसपी ने1दरोगा 2 सिपाही,नगरपालिका प्रशासन ने 4 कर्मचारी सस्पेंड किए


बलरामपुर जिले के उतरौला के स्थानीय तहसील गेट पर मिले शव को मानवता का मखौल उड़ाते हुए कूड़ा गाड़ी पर लादकर कोतवाली ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के संबंध में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने एक उपनिरीक्षक तथा दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। नगर पालिका प्रशासन ने भी अपने चार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच एसडीएम तथा सीओ उतरौला को सौंपी गई है।


विदित हो कि बुधवार को उतरौला तहसील गेट पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक की पहचान अनवर अली(45) निवासी ग्राम सहजौरा थाना सादुल्लाहनगर के रूप में हुई थी। लाश पड़ी होने की सूचना पर उतरौला कोतवाली के उपनिरीक्षक आरके रमन तथा सिपाही शुभम पटेल व शैलेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे।


इन लोगों ने शव के प्रति अमानवीयता दिखाते हुए उसे कोतवाली ले जाने के लिए उतरौला नगर पालिका परिषद की कूड़ा गाड़ी बुलवा लिया। शव को कूड़ा गाड़ी पर लादकर कोतवाली परिसर में ले जाया गया।


शव को कूड़ा गाड़ी में रखते समय किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही एसपी देवरंजन वर्मा ने घटना को गंभीरता से संज्ञान में लिया। एसपी ने कहा कि शव को कूड़ा गाड़ी में रखते समय एक उपनिरीक्षक व दो सिपाही मौके पर वीडियो में दिख रहे हैं।