बढ़ गई खाद्यान्‍न वितरण की तारीख, अब 14 जून तक होगा कोटे पर राशन का वितरण


शासन द्वारा प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी मजदूरों में कार्डधारकों के साथ-साथ समस्‍त कार्डधारकों में शत-प्रतिशत खाद्यान्‍न का वितरण कराये जाने के उद्देश्‍य से जून में हो रहे वितरण की तारीखों में परिवर्तन करते हुए वितरण की अन्तिम तिथि 11 जून से बढ़ाकर 14 जून कर दी है। इसी प्रकार माह-जून, 2020 के द्वितीय चक्र में होने वाले वितरण की तारीखों में भी परिवर्तन करते हुए वितरण की नई तारीख 20 जून से 30 जून निर्धारित किया गया है।


अत: बचे हुए कार्डधारक अब 14 जून तक खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकेंगे। द्वितीय चक्र में होने वाला वितरण 20 जून से 30 जून, 2020 तक किया जायेगा, जिसमें समस्‍त कार्डधारक नियमानुसार नि:शुल्‍क खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकते हैं। -जिला पूर्ति अधिकारी, बस्‍ती।