बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर परिसर में कावरिया यात्रा को विश्राम देने हेतु हुई बैठक, कोरोना के खतरे को देखते हुए इस वर्ष यात्रा न करने की बनी सहमति


बस्ती :- 27 जून बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर परिसर में कांवरिया यात्रा विश्राम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बाबा भदेश्वर नाथ के मंदिर समिति अध्यक्ष श्रीमान राजेश जी ने की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर सभी मंदिर समिति एवं पुजारी संतो स्थानीय लोगों के साथ बैठक करके कोरोनावायरस वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए कांवरिया यात्रा अबकी बार विश्राम ले इस पर गहन चर्चा हुई.



सभी लोगों ने अपना हाथ उठाकर समर्थन देते हुए कहा कि इस बार कोरोनावायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए कांवरिया विश्राम ले मुझे इस बात की जैसे प्रसन्नता और बधाई देता हूं अपने सभी सम्मानित कमरिया भक्तों को और संतों को पुजारियों को कि जिस तरह से अपार समर्थन मिल रहा है कि कांवरिया विश्राम ले इस बात का पूर्ण विश्वास हो रहा है कि अबकी बार सभी कांवरिया भक्त अपने घर पर पूजा पाठ करेंगे बैठक में अध्यक्षता करते हुए श्रीमान राजेश जी ने कहा कि सभी कांवरिया भक्त पार्थिव शिवलिंग बनाकर अपने अपने घरों पर जल चढ़ाएं और इस बार सभी कोरोनावायरस वैश्विक महामारी का ध्यान रखते हुए सनातनी समाज के लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए सबको परिवार को स्वस्थ और सुरक्षित रखते हुए अपने अपने घरों पर पार्थिव शिवलिंग बनाकर जल चढ़ाएंगे पूजा पाठ करेंगे ऐसा विश्वास है



ऐसा करने से ही हम पूरे बस्ती जनपद को इस वैश्विक बीमारी से बचा सकते हैं आज किया बैठक बाबा भदेश्वर नाथ समिति द्वारा रखी गई है जिसमें विशेष रूप से हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर इस अभियान को संगठन के सभी कार्यकर्ताओं के साथ विश्राम लेने के लिए आग्रह कर रहे हैं जनपद के गांव गांव न्याय पंचायत और सभी ब्लॉक मैं बैठक कर रहे हैं मैं सभी हिंदू संगठनों और समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग युवा साथी से आग्रह करना किस अभियान में जुड़ कर गांव गांव चलकर कांवरिया विश्राम करने के लिए आग्रह करें और परिवार को सुरक्षा स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जन समर्थन के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सभी सनातनी विश्राम के लिए आग्रह करें