अन्‍य प्रदेशों के कार्डधारक राशन कार्ड पोर्टबिलिटी सुविधा का लाभ 27 जून से 30 जून के मध्य ही प्राप्त करे:- रमन मिश्रा डीएसओ


 बस्ती :- वर्तमान समय में राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्‍तर्गत जारी राशन कार्डों तथा प्रवासी श्रमिकों के जारी हुए अस्‍थायी राशन कार्डों पर शासन द्वारा अनुमन्‍य मात्रा के अनुसार खाद्यान्‍न का वितरण कराया जा रहा है। उल्‍लेखनीय है कि प्रदेश में वन नेशन वन कार्ड सुविधा लागू है, जिससे अन्‍य प्रदेशों के कार्डधारक राशन कार्ड पोर्टबिलिटी सुविधा का लाभ लेते हुए खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकते हैं। इस माह के द्वितीय चक्र के वितरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अन्‍तर्गत हो रहे नि:शुल्‍क चावल का अन्तिम चक्र होने के कारण *पोर्टबिलिटी की सुविधा दिनांक-27 जून से 30 जून के मध्‍य उपलब्‍ध रहेगी। यह पोर्टबिलटी सुविधा उचितदर दुकान पर उपरोक्‍त योजना के बचे हुए स्‍टॉक से ही की जायेगी, इसके लिए कोई अतिरिक्‍त पोर्टबिलिटी चालान के द्वारा ब्‍लाक गोदाम से राशन उठाने की सुविधा नहीं होगी।* माह-जून के द्वितीय चक्र में प्रॉक्‍सी वितरण की तिथि दिनांक-30 जून, 2020 रहेगी। *जिला पूर्ति अधिकारी-बस्‍ती*